IPL 2025

Video: सुनील नारायण का बैट विकेट में लगा, बेल गिरी फिर भी नहीं हुए आउट, जानें क्यों

Sunil Narine Hit-Wicket Controversy: आईपीएल के 18वें संस्करण की शानदार शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर हुई.

Imran Khan claims
Social Media

Sunil Narine Hit-Wicket Controversy: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के उद्घाटन मैच में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आसानी से हरा दिया. KKR ने केवल 174 रन बनाए, जिसे RCB ने 16.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. इस मुकाबले में KKR के लिए वेस्टइंडीज़ के स्टार खिलाड़ी सुनील नारायण ने 26 गेंदों में 44 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. लेकिन इस पारी के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसने सभी को चौंका दिया, और वह थी नारायण का एक हिट विकेट न होना, जो कि काफी चर्चा का विषय बना.

सुनील नारायण का हिट विकेट न होना

नारायण अपनी पारी के दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी अचानक बेल्स गिरने की आवाज आई. ऐसा प्रतीत हुआ कि उनका बैट स्टंप्स को छूने से बेल्स गिरीं. इस घटना के बाद विराट कोहली ने इसे लेकर ध्यान आकर्षित किया. रिप्ले में देखा गया कि नारायण ने अपनी बैट से बेल्स को गिरा दिया था.

वीडियो में विराट कोहली कहते हुए नजर आए, "बेल्स कैसे गिरीं?" इस पर RCB के विकेटकीपर जितेश शर्मा ने जवाब दिया, "मुझे नहीं पता, मैं तो गेंद पर ध्यान दे रहा था." इस घटना के बाद RCB के नए कप्तान राजत पाटीदार ने अपील की, लेकिन इससे कोई कार्रवाई नहीं हुई.

क्या होता अगर नारायण पर हिट विकेट की कार्रवाई होती?

रिप्ले से यह साफ हुआ कि सुनील नारायण ने अपनी बैट से बेल्स को गिरा दिया था, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. यदि नारायण को इस स्थिति में हिट विकेट के तहत आउट किया जाता, तो वह पवेलियन लौट सकते थे.

हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ. असल में, जब नारायण ने बैट से स्टंप्स को छुआ, तब से पहले गेंद को अंपायर ने वाइड करार दिया था, जिससे गेंद डेड हो गई थी. इसका मतलब है कि जैसे ही गेंद डेड हो गई, तब आउट होने पर भी खिलाड़ी आउट नहीं होता. आईपीएल के खेल नियमों के अनुसार, यदि गेंद डेड हो जाती है, तो हिट विकेट के तहत बल्लेबाज को आउट नहीं किया जा सकता. यही कारण है कि विराट कोहली, टिम डेविड और राजत पाटीदार ने अपील की, लेकिन कोई फैसला नहीं आया.

अगर गेंद वाइड न होती तो क्या होता?

अगर गेंद वाइड नहीं होती और नारायण ने बैट से स्टंप्स को छुआ होता, तो उन्हें हिट विकेट के तहत आउट किया जाता. ऐसे में, नारायण को पवेलियन लौटना पड़ता .

India Daily