menu-icon
India Daily

IPL 2025: सुनील नरेन ने आईपीएल में रच दिया अनोखा इतिहास, बनें एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा गिल्लियां उड़ाने वाले गेंदबाज

IPL 2025 Sunil Narine: सुनील नरेन ने आईपीएल में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. वह एक फ्रेंचाइजी के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 Sunil Narine became the bowler with most wickets against a single team in IPL
Courtesy: Social Media

IPL 2025 Sunil Narine: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया. यह उपलब्धि उन्हें मोहाली के मुल्लापुर मैदान पर खेले गए मुकाबले में मिली. इस मैच में नरेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सूर्यांश शेडगे और मार्को यानसन को एक ही ओवर में पवेलियन भेजा. इन दो विकेटों के साथ उनका पंजाब के खिलाफ विकेटों की संख्या 36 हो गई, जो अब किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

इससे पहले यह रिकॉर्ड उमेश यादव के नाम था, जिन्होंने पंजाब के खिलाफ 35 विकेट चटकाए थे. अब नरेन ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए इस खास सूची में पहला स्थान हासिल कर लिया है.

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

इस मैच में नरेन ने तीन ओवर में केवल 14 रन देकर दो विकेट चटकाए. उनकी कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत पंजाब की टीम महज 111 रन पर ऑलआउट हो गई. यह इस सीजन की अब तक की तीसरी सबसे छोटी टीम टोटल रही है.

आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:

36 विकेट – सुनील नरेन बनाम पंजाब किंग्स

35 विकेट – उमेश यादव बनाम पंजाब किंग्स

33 विकेट – ड्वेन ब्रावो बनाम मुंबई इंडियंस

33 विकेट – मोहित शर्मा बनाम मुंबई इंडियंस

32 विकेट – युजवेंद्र चहल बनाम पंजाब किंग्स

32 विकेट – भुवनेश्वर कुमार बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

इस मुकाबले में केवल नरेन ही नहीं, बल्कि पूरी KKR की गेंदबाजी आक्रमण ने शानदार प्रदर्शन किया। हर्षित राणा ने तीन विकेट चटकाए, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने दो बल्लेबाजों को आउट किया. पंजाब के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, और टीम 16 ओवर भी पूरे नहीं कर सकी.

Topics