IPL 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा. यह उनकी लगातार पांचवीं हार थी, जो पिछले 15 सालों में उनकी सबसे लंबी हार की लकीर है.
इस हार के बाद दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने राजस्थान के कोच राहुल द्रविड़ पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि गावस्कर ने टीम की इस तरह के हालात के लिए राहुल द्रविड़ को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि टीम में द्रविड़ के होते हुए बल्लेबाज इस तरह से लापरवाही के साथ कैसे खेल सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में नौ में से सात मैच हार चुकी है और अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. इस मैच में कप्तान संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में टीम और कमजोर नजर आई. बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसे राजस्थान की टीम हासिल नहीं कर पाई. लगातार हार ने टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया है.
मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने राजस्थान के प्रदर्शन पर निराशा जताई. उन्होंने कहा, "मैं स्टेडियम में था और मैंने देखा कि राजस्थान ने बिना सोच-विचार के क्रिकेट खेला. राहुल द्रविड़ जैसे कोच के होते हुए यह देखना हैरानी भरा था. द्रविड़ हमेशा अपनी रणनीति में सटीक रहे हैं, लेकिन उनकी यह सोच टीम के बल्लेबाजों तक नहीं पहुंची."
गावस्कर ने आगे कहा, "खिलाड़ियों से हर बार सही फैसले की उम्मीद नहीं की जा सकती, खासकर अनुभवहीन खिलाड़ियों से. लेकिन फिर भी, टीम को थोड़ा और समझदारी से खेलना चाहिए था. यह क्रिकेट का स्तर निराश करने वाला था."
राजस्थान की टीम इस सीजन सभी को निराश कर रही है और उन्हें करीबी मुकाबलों में हार का सामवना करना पड़ रहा है. ऐसे में इस सीजन अब तक खेले गए 9 मैचों में से 7 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. टीम के 5 मुकाबले बचे हैं और अगर वे सभी मैचों को अपने नाम कर लेते हैं, तो भी उनके प्लेऑफ में पहुंचना बहुत ही मुश्किल होने वाला है.