IPL 2025: कोलकाता पर जमकर बरसे सुनील गावस्कर, बोले- 'श्रेयस अय्यर को क्रेडिट नहीं...'

IPL 2025: भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कहना है कि कि श्रेयस अय्यर को कोलकाता को आईपीएल 2024में चैंपियन बनाने के लिए उतना क्रेडिट नहीं दिया गया, जितने के वे हकदार थे.

Social Media

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर अपनी बेहतरीन बैटिंग का जलवा दिखाया. मंगलवार को हुए एक मैच में अय्यर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नाबाद 50 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उनका यह प्रदर्शन न सिर्फ क्रिकेट विशेषज्ञों बल्कि फैन्स द्वारा भी सराहा गया. इस दौरान भारत के दिग्गज बल्लेबाज और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर के बैटिंग प्रदर्शन की सराहना करते हुए एक अहम बयान दिया.

गावस्कार का कहना है कि श्रेयस ने अपनी कप्तानी में कोलकाता को चैंपियन बनाया लेकिन उन्हें इसके लिए क्रेडिट नहीं दिया गया. बता दें कि श्रेयस ने टीम को चैंपियन बनाया लेकिन इसके बाद भी उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया.

सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर को लेकर दिया बड़ा बयान

गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान यह कहा कि 2024 में जब श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान थे और टीम ने IPL का खिताब जीता था, तो श्रेयस को उस सफलता का उतना श्रेय नहीं मिला, जितना उन्हें मिलना चाहिए था. गावस्कर के मुताबिक श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR ने शानदार प्रदर्शन किया था और उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड भी बहुत प्रभावशाली था. हालांकि, उन्हें उस सीजन के बाद टीम से रिलीज़ कर दिया गया था. गावस्कर ने कहा, "श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR ने अच्छा खेला और उन्हें उतना क्रेडिट नहीं मिला, जितना उन्हें मिलना चाहिए था."

पंजाब किंग्स की धमाकेदार जीत

इस मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 8 विकेट से हराया, और यह जीत उनकी शानदार टीम प्रदर्शन का परिणाम थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए, लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 172 रन का लक्ष्य दिया. पंजाब की शुरुआत बहुत अच्छी रही, जहां युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों पर 69 रन बनाकर लखनऊ के गेंदबाजों को बुरी तरह से धो दिया. उनके तूफानी शॉट्स ने मुकाबला लगभग खत्म कर दिया. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 52 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई.