IPL 2025: नहीं लगी हवा...आर्चर की रफ्तार से गच्चा खा गए गिल, उड़ गए स्टंप
शुभमन गिल आर्चर की तेज गेंद को मिस कर गए. आगे की लेंथ गेंद पर गिल बोल्ड हो गए. वे गेंद की रफ्तार को भांप नहीं पाए और उनका स्टंप उड़ गया.

आईपीएल 2025 में बुधवार को गुजरात टाइटंस का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से हो रही है. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. गुजरात की शुरुआत खराब हुई है. कप्तान शुभमन गिल 3 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं. गिल को तेज गेंदबाद जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड कर दिया है.
शुभमन गिल आर्चर की तेज गेंद को मिस कर गए. आगे की लेंथ गेंद पर गिल बोल्ड हो गए. वे गेंद की रफ्तार को भांप नहीं पाए और उनका स्टंप उड़ गया. गिल के बल्ले से आज रन नहीं निकले और वे मात्र 3 गेंद का सामना कर के 2 के स्कोर पर आउट हो गए. गिल जब अपनी ब्लेड खोलने और ऑफ-साइड से खेलने की कोशिश कर रहे थे गेंद तेजी से अंदर आ गई.
इधर मैच से पहले आरआर को मैच से पहले झटका लगा है. वनिन्दु हसरंगा व्यक्तिगत कारणों से मैच से बाहर हो गए. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ऑक्शन में 5.25 करोड़ में खरीदा था. उनकी जगह फजलहक फारूकी को शुरुआती एकादश में शामिल किया गया है.
देखें टीमों की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश राणा, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा