IPL 2025, SRH vs RR: आईपीएल के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को करारी हार थमा दी है. इस मुकाबले में हैदराबाद ने 44 रनों से जीत हासिल की है और इसी के साथ अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. इस मुकाबले में हैदराबाद के ब्ललेबाजों ने खतरनाक बल्लेबाजी की और पहले बैटिंग करते हुए 286 रन बना लिए थे. इसके बाद राजस्थान 242 रन ही बना सकी और उन्हें मैच में 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद हैदराबाद ने मुकाबले में शुरु से ही पिटाई चालू कर दी थी. अभषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने पावरप्ले में ही लगभग 100 रन जड़ दिए थे. इसके बाद ईशान किशन ने बाहतरीन बैटिंग की और उन्होंने शतकीय पारी खेली. ये उनके आईपीएल करियर का पहला शतक था.
पहले बैटिंग करने आई हैदराबाद की टीम ने इस मुकबाले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 286 रन बना लिए. हैदराबाद के लिए ईशान किशन ने शतक लगाया और उन्होंने 47 गेंदों पर नाबाद 106 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. उनके अलावा ट्रैविस हेड ने भी अर्धशतक लगाया और 31 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली. हेड ने इस दौरान 9 चौके और 3 छक्के जड़े. इसी तरह से एसआरएच ने 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बना लिए थे.
So run it up, the Sun is up 🔥🧡#PlayWithFire | #SRHvRR | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/C8xHw0wle8
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 23, 2025
287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान इस मुकाबले में 6 विकेट के नुकसान 242 रन ही बना सकी. इसी वजह से उन्हें 44 रनों से हार का सामना पड़ा. मैच में ध्रुव जुरेल ने राजस्थान के लिए सबसे अधिक 35 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली. उनके अलावा परमानेंट कप्तान संजू सैमसन ने भी 37 बॉल पर 66 रन बनाए. हालांकि, इन दोनों की बेहतरीन पारी के बाद भी टीम को हार का सामना पड़ा.