menu-icon
India Daily

IPL 2025, SRH vs RR: कप्तान रियान पराग ने इसे ठहराया हार का जिम्मेदार, बोले- 'हम इस पर बात...'

IPL 2025, SRH vs RR: पराग का कहना है कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत था. बता दें कि हैदराबाद की टीम में कई पावरहिटर बल्लेबाज हैं और ऐसे में पराग का ये फैसला समझ से परे था. ऐसे में अब उन्होंने इस मुकाबले में हार के लिए टॉस पर लिया गया फैसला गलत बताया है.

auth-image
Edited By: Praveen
Riyan Parag
Courtesy: Social Media

IPL 2025, SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में रियान पराग को अपनी टीम का कप्तान बनाया था. ऐसे में पराग सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में कप्तानी करते हुए नजर आए. हालांकि, इस मुकाबले में राजस्थान को 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अब इस मुकाबले में राजस्थान की हार के पीछे का कारण पराग ने बताया है और उन्होंने इस पर विटार करने की बात कही है.

पराग का कहना है कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत था. बता दें कि हैदराबाद की टीम में कई पावरहिटर बल्लेबाज हैं और ऐसे में पराग का ये फैसला समझ से परे था. ऐसे में अब उन्होंने इस मुकाबले में हार के लिए टॉस पर लिया गया फैसला गलत बताया है. बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने मैच में 286 रन बना लिए थे और इसी वजह से आरआर मैच को अपने नाम नहीं कर सकी.

रियान पराग ने बताया हार का कारण

पराग ने मैच में मिली हार के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बात करते हुए कहा कि " इस स्कोर को देखने के बाद हमें मुश्किल ही लग रहा था. हैदराबाद को श्रेय जाता है कि उन्होंने इस तरह का खेल दिखाया है. आज हम बैठकर इस पर बात करने वाले हैं कि पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही था या नहीं. हम सभी ने मिलकर ये फैसला लिया था और अब इसको लेकर विचार करने वाले हैं. हालांकि, मुझे लगता है कि हमने जो फैसला किया था, वो सही था."

पराग ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि " अगर बोर्ड पर 280 रन हों तो आपको बुरा लगता है. टॉस पर मैंने कहा था कि 200 रन के स्कोर की उम्मीद कर रहे हैं और अगर ये 220-240 भी होता, तो वो भी बेहतर होता. हमारे लिए कुछ सकारात्मक चीजें भी रही हैं, जिसमें ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन की बल्लेबाजी शामिल है. तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा ने हमारे लिए बेहतरीन गेंदबाजी की."

राजस्थान को 44 रनों से मिली हार

इस मैच में राजस्थान को 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 286 रन बनाए थे  और इसके जवाब में राजस्थान की टीम 242 रन ही बना सकी. इसी के साथ आरआर को 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा

Topics