IPL 2025 Chaitra Navratri 2025

IPL 2025, SRH vs RR: ईशान किशन ने BCCI को दिया करारा जवाब, हैदराबाद के लिए डेब्यू मैच में जड़ा शतक

IPL 2025, SRH vs RR: राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे मुकाबले में खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने शतकीय पारी खेली है. किशन ने 45 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की.

Imran Khan claims
@IPL

IPL 2025, SRH vs RR: राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे मुकाबले में खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने शतकीय पारी खेली है. किशन ने 45 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की. बता दें कि ईशान के लिए पिछला कुछ समय काफी कठिन रहा है और ऐसे में उनके लिए शतक लगाना एक बड़ी राहत है. किशन ने इस मुकाबले में शुरु से ही आक्रामक रूख अपनाया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है.

किशन के शतक की बदौलत हैदराबाद ने मुकाबले में आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना लिया है. बता दें कि ईशान ने मुकाबले में ट्रैविस हेड के साथ मिलकर पहले साझेदारी बनाई और फिर अंत तक क्रीज पर रहकर टीम को 286 के पहाड़ जैसे स्कोर तक पहुंचा दिया. 

ईशान किशन ने खेली शतकीय पारी

ईशान ने हैदराबाद के लिए खेलते हुए 45 गेदों पर शतक पूरा किया. उन्होंने इस मैच में 47 गेंदों पर नाबाद 106 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 6 छक्के निकले. किशन के शतक का ही नतीजा था कि टीम 286 के स्कोर तक पहुंच सकी. इसी के साथ हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी हैदराबाद के नाम पर ही दर्ज है और उन्होंने पिछले सीजन 287 रन बनाए थे.

हैदराबाद ने बनाया 286 का स्कोर

इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और उसके बाद किशन ने शतक लगाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. किशन के अलावा हेड ने अर्धशतकीय पारी खेली और उन्होंने 31 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली. हेड ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 9 चौके और 3 छक्के जड़े हैं.

India Daily