IPL 2025

IPL 2025: हैदराबाद में आया अभिषेक शर्मा का तूफान, हवा में उड़ गई पंजाब, 8 विकेट से हराकर प्वाइंट टेबल में मचाई हलचल

IPL 2025, SRH vs PBKS: पंजाब ने तूफानी अंदाज में हैदराबाद को 8 रनों से हरा दिया. मैच में अभिषेक शर्मा के बल्ले ने तबाही मचाई.

Imran Khan claims
Social Media

IPL 2025, SRH vs PBKS: शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में अभिषेक शर्मा नाम का तूफान आया. इस तूफान में पंजाब के गेंदबाज उड़ते दिखे. अभिषेक ने बल्ले से कुछ इस कदर तबाही मचाई कि पंजाब के गेंदबाज पानी मांगते दिखे. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. फैसला सही साबित हुआ. पंजाब के शेरों ने जबर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 245 रन टांग दिए. पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 82 रनों की धाकड़ पारी खेली. लेकिन ये पारी अभिषेक शर्मा के शतक के आगे फीकी पड़ गई. 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदरबाद की ओर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करने उतरे. दोनों ने पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को तोड़ने में पंजाब के गेंदबाजों ने बहुत देर कर दी थी. क्योंकि अभिषेक और ट्रेविस पंजाब से जीत छीनकर हैदराबाद की झोली में रख चुके थे. 

हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाजों के तूफान में पंजाबी शेर पस्त नजर आए. अभीषेक 55 गेंदों पर 10 छक्के और 14 चौकों की मदद से 141 रन बनाकर आउट हुए. जबकि, ट्रेविस हेड ने 37 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली. पंजाब की ओर से एक विकेट अर्शदीप सिंह और एक विकेट युजवेंद्र चहल ने लिया. 

हैदरबाद की तूफानी जीत के बाद कैसा है प्वाइंट टेबल 

हैदराबाद की जीत के बाद प्वांट टेबल में भी उथल-पुथल देखी गई. इस जीत के बाद हैदराबाद 10वें नंबर से उठकर 8वें नंबर पर आ गई है. वहीं, 10वें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स चली गई है. 

इस जीत से पहले हैदराबाद 10वें नंबर पर थी. हैदराबाद की यह दूसरी जीत थी. इससे पहले वह सिर्फ एक ही मैच जीत पाई थी. हैदरबाद के अब 6 मैचों में 4 अंक हो गए है. उनका रन रेट -1.245 का है. 

प्वाइंट टेबल में इस समय नंबर वन पर दिल्ली कैपिटल्स है. नंबर दो पर गुजरात टाइटंस है. नंबर तीन पर लखनऊ है. नंबर चार पर केकेआर और नंबर पांच पर आरसीबी है. नंबर 6 पर पंजाब है. 

India Daily