menu-icon
India Daily

IPL 2025, SRH vs MI: मुंबई के खिलाफ 4 विकेट गंवाकर हैदराबाद ने दर्ज किया अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2025, SRH vs MI: मुंबई के खिलाफ राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने अपने इतिहास का पॉवरप्ले का सबसे छोटा स्कोर बनाया. इसी के साथ उनका नाम एक शर्मनाक लिस्ट में शामिल हो गया है.

SRH IPL 2025
Courtesy: Social Media

IPL 2025, SRH vs MI: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में हैदराबाद ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस मैच में SRH ने पावरप्ले में 4 विकेट गंवाकर केवल 24 रन बनाए, जो उनकी सबसे खराब पावरप्ले प्रदर्शनों में से एक है. इसी के साथ उनका नाम एक शर्मनाक लिस्ट में शामिल हो गया है.

बता दें कि हैदराबाद का आईपीएल के इतिहास में ये पॉवरप्ले का चौथा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले चौथे नंबर पर 25 रन का स्कोर था, जो उन्होंने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाए थे. ऐसे में इस लिस्ट में उन्होंने अपना नाम एक बार फिर से दर्ज करा लिया है.

पावरप्ले में SRH की खराब शुरुआत

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को शुरू से ही दबाव में रखा. पावरप्ले के 6 ओवर में SRH ने अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए और केवल 24 रन जोड़े. यह प्रदर्शन SRH के इतिहास में सबसे खराब पावरप्ले स्कोर में चौथा स्थान रखता है. इससे पहले, 2022 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पुणे में SRH ने 14/3, 2021 में पंजाब किंग्स के खिलाफ शारजाह में 20/2 और 2013 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैदराबाद में 21/3 का स्कोर बनाया था.

मुंबई की गेंदबाजी ने बिखेरा जलवा

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए SRH की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. तेज गेंदबाजों ने शुरुआती झटके दिए, जबकि स्पिनरों ने मध्य ओवरों में दबाव बनाए रखा. SRH के शीर्ष बल्लेबाज अपनी रणनीति में पूरी तरह विफल रहे और मुंबई के सामने घुटने टेक दिए. इस हार ने SRH की प्लेऑफ की राह को और मुश्किल बना दिया. पॉवरप्ले में मुंबई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

SRH के लिए सबक

यह हार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक बड़ा सबक है. टीम को अपनी बल्लेबाजी रणनीति पर फिर से विचार करना होगा. पावरप्ले में आक्रामक शुरुआत न मिलने से पूरी पारी पर असर पड़ता है. कप्तान और कोच को अब युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच बेहतर तालमेल बनाना होगा.

Topics