menu-icon
India Daily

IPL 2025, SRH vs MI: पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI ने दिया करारा जवाब, मुंबई बनाम हैदराबाद मैच को लेकर बड़ा फैसला

IPL 2025, SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला आज खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले BCCI ने फैसला लिया है कि इस मैच के दौरान खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे. तो वहीं मैच के दौरान चीयरलीडर्स नहीं होंगी और जीत के बाद पटाखे भी नहीं फोड़े जाएंगे.

Hardik Pandya Pat Cummins
Courtesy: Social Media

IPL 2025, SRH vs MI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है. यह श्रद्धांजलि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 41वें मैच के दौरान दी जाएगी, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबला होगा. 

यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.

BCCI की ओर से श्रद्धांजलि

BCCI ने इस दुखद घटना के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कई बड़े कदम उठाए हैं. इस मैच के दौरान सभी खिलाड़ी और अंपायर काले रंग की पट्टी पहनेंगे. इसके अलावा, मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा, ताकि पीड़ितों को सम्मान दिया जा सके. BCCI ने यह भी फैसला किया है कि इस मैच में कोई चीयरलीडर मौजूद नहीं होगा और पूरे खेल के दौरान सादगी बरती जाएगी.

क्रिकेटरों ने जताई संवेदना

पहलगाम हमले की निंदा न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर के नेताओं ने भी की है. भारतीय क्रिकेटरों ने भी इस घटना पर दुख जताया है. विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. ये खिलाड़ी हमेशा से ही देश के साथ एकजुटता दिखाते रहे हैं और इस बार भी उन्होंने अपने संदेशों से लोगों को एकता का संदेश दिया है.

पहले भी दिखाई एकजुटता

यह पहली बार नहीं है जब BCCI ने किसी आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाई हो. साल 2019 में पुलवामा हमले के बाद BCCI ने IPL के 12वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी रद्द कर दी थी. उस समय सेरेमनी के लिए रखे गए पैसों को पीड़ित परिवारों की मदद के लिए दान कर दिया गया था. इसके अलावा, भारतीय क्रिकेट टीम ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कैमोफ्लाज कैप पहनकर शहीद सैनिकों को सम्मान दिया था.

Topics