menu-icon
India Daily

IPL 2025, SRH vs MI: हैदराबाद बनाम मुंबई मुकाबले का मजा किरकिरा करेगी बारिश! बल्लेबाज या गेंदबाज पिच से किसे मिलेगी मदद, देखें पूरी डिटेल्स

IPL 2025, SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले हम यहां पर हैदराबाद के मौसम और पिच रिपोर्ट देखने वाले हैं.

IPL 2025, SRH vs MI
Courtesy: Social Media

IPL 2025, SRH vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. हाल ही में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ मिली हार का बदला लेने के लिए हैदराबाद की टीम तैयार है. 

जहां SRH पॉइंट टेबल में नीचे के पायदान पर संघर्ष कर रही है, वहीं MI ने लगातार तीन जीत दर्ज कर छठा स्थान हासिल किया है. लेकिन इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है, जो फैंस का उत्साह कम कर सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले के दौरान मौसम कैसा रहने वाला है और पिच किसे मदद करने वाली है.

कैसी होगी हैदराबाद की पिच

हैदराबाद का राजीव गांधी स्टेडियम इस सीजन में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल रहा है. इस मैदान पर टीमें 200 से ज्यादा रन बना चुकी हैं, जिससे साफ है कि यहां रन बनाना आसान है. हालांकि, टॉस जीतने वाली टीम अक्सर पहले गेंदबाजी चुनती है, क्योंकि दूसरी पारी में ओस के कारण गेंदबाजों को मुश्किल होती है. इस सीजन में SRH ने इसी मैदान पर पंजाब किंग्स के खिलाफ 245 रनों का विशाल लक्ष्य केवल 18.3 ओवर में हासिल कर लिया था. ऐसे में बल्लेबाजों का पलड़ा भारी लगता है, लेकिन तेज गेंदबाज और स्पिनर शुरुआती ओवरों में विकेट निकालकर खेल बदल सकते हैं.

मौसम और बारिश का खतरा

मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दिन हैदराबाद में बारिश की संभावना 40% तक है, खासकर शाम के समय. दिन में तापमान 38 डिग्री तक पहुंच सकता है लेकिन टॉस के समय यह 35 डिग्री और रात में 32 डिग्री तक रह सकता है. दूसरी पारी में ओस का असर गेंदबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है, जिसका फायदा बल्लेबाज उठा सकते हैं. 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.  

Topics