menu-icon
India Daily

IPL 2025, SRH vs MI: ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा के सामने होंगे बुमराह, कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

जीत की लय में चल रही मुंबई इंडियंस की कोशिश होगी कि जब तक हालात में कोई बड़ा बदलाव न हो जाए, वे उसी टीम को बरकरार रखें. हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद कुछ बदलाव कर सकती है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025, SRH vs MI
Courtesy: Social Media

आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस से होना है. मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच एक सप्ताह पहले वानखेड़े स्टेडियम में हुए पिछले मुकाबले में SRH को करारी हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि मेजबान टीम ने उसके बाद कोई मैच नहीं खेला, लेकिन मुंबई ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ एक और जीत हासिल की.

जीत की लय में चल रही मुंबई इंडियंस की कोशिश होगी कि जब तक हालात में कोई बड़ा बदलाव न हो जाए, वे उसी टीम को बरकरार रखें. हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद कुछ बदलाव कर सकती है. यह संभावना नहीं है कि वे अपने विदेशी खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ करेंगे, लेकिन एक संभावित लेकिन बेहद असंभव बदलाव मोहम्मद शमी या हर्षल पटेल की जगह जयदेव उनादकट को लाना है. इसके अलावा,वे नितीश कुमार रेड्डी के बल्ले से भी कुछ रन बनाने की उम्मीद करेंगे. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दोनों ओपनर्स ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा रन बनाए हैं. 

अनुमानित XI

संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा , ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी,

इम्पैक्ट सब: ईशान मलिंगा

कहानी इस विज्ञापन के नीचे जारी है
संभावित XII: रोहित शर्मा , रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव , तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट , जसप्रित बुमरा ,

इम्पैक्ट सब: अश्विनी कुमार

Topics