लखनऊ सुपरजायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घर पर हरा दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद को उन्हीं के होमग्राउंड में 5 विकेट से हराया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 190 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लखनऊ ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 70 और मिचेल मार्श ने 52 रन की पारी खेली. पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद की टीम पहले स्थान से छठे पर खिसक गई है, जबकि लखनऊ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.
निकोलस पूरन ने इस मैच में तूफानी पारी खेली. उन्होंने 18 गेंद में फिफ्टी लगाई. निकोलस पूरन 26 गेंद में 70 रन बनाए, वहीं मिचेल मार्श 31 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए. अब्दुल समद ने अपनी पूर्व टीम के खिलाफ 8 गेंदों पर 22 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसकी बदौलत लखनऊ को जीत हासिल करने में मदद मिली.
Hyderabad conquered ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025
Win secured ✅#LSG get their first 𝐖 of #TATAIPL 2025 with a comfortable victory over #SRH 💙
Scorecard ▶ https://t.co/X6vyVEvxwz#SRHvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/7lI4DESvQx
शार्दुल ठाकुर की धारदार गेंदबाजी
शार्दुल ठाकुर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच से अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा जब उन्होंने 4 विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद को 200 रनों से कम पर रोक दिया और मेजबान टीम 190/9 पर ही सिमट गई. एलएसजी के इस ऑलराउंडर ने अभिषेक शर्मा को 6 रन पर आउट किया फिर ईशान किशन को गोल्डन डक पर आउट किया और बाद में अभिनव मनोहर और मोहम्मद शमी को आउट किया. इससे पहले, हेनरिक क्लासेन को एक अजीबोगरीब रन आउट के कारण वापस भेजा गया, जब गेंदबाज प्रिंस यादव की डिफ्लेक्टेड टच ने नॉन-स्ट्राइकर एंड के विकेट को तोड़ दिया और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी अपनी क्रीज से बाहर हो गए.
नहीं चली हैदराबाद की बल्लेबाजी
लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया, यह वही मैदान है जहां उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को हराकर इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा इंडियन प्रीमियर लीग स्कोर 286 रन बनाया था. लेकिन आज हैदराबाद की बल्लेबाजी नहीं चली और स्कोर 200 तक भी नहीं पहुंच सका.