menu-icon
India Daily

IPL 2025, SRH vs GT Live Streaming: हैदराबाद के नवाब और गुजरात के टाइटंस की टक्कर आज, जानें कहां और कैसे देखें जोरदार भिड़ंत

IPL 2025, SRH vs GT Live Streaming: हैदराबाद और गुजरात के बीच मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. यहां पर हम जानने वाले हैं कि आखिर इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.

Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans
Courtesy: Social Media

IPL 2025, SRH vs GT Live Streaming: आईपीएल 2025 में रविवार को मैच नंबर 19 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच रोमांचक मुकाबला होगा. यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा. जहां एक ओर गुजरात टाइटंस अपने बल्लेबाजों के धमाल से सुर्खियां बटोर रहे हैं, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी टीम में सुधार की जरुरत महसूस हो रही है.

इस मैच में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. यदि आप इस मुकाबले को मिस नहीं करना चाहते, तो यहां हम आपको मैच के लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

SRH और GT के बीच का मुकाबला

गुजरात टाइटंस इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उनके बल्लेबाज साई सुदर्शन और जोस बटलर ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. सुदर्शन ने अब तक 186 रन बनाए हैं और वह टूर्नामेंट के दूसरे सबसे बड़े रन स्कोरर हैं. वहीं, जोस बटलर ने 3 मैचों में 166 रन बनाएं हैं और उनका औसत 83 और स्ट्राइक रेट 172.92 रहा है. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को कई मोर्चों पर संघर्ष करना पड़ रहा है. उनका बल्लेबाजी क्रम अब तक अपेक्षाकृत कमजोर साबित हुआ है. अबिषेक शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है और ईशान किशन भी अपनी शुरुआती फॉर्म को जारी नहीं रख सके.

हैदराबाद की पिच पिछले कुछ सालों में रन मशीन बन गई है. 2024 में यहां की पिचों ने बल्लेबाजों के लिए खूब रन बनाने की स्थिति तैयार की है, और इस बार भी उम्मीद है कि हम एक उच्च स्कोर वाले मैच को देखेंगे.

कब खेला जाएगा मैच

यह मैच रविवार, 6 अप्रैल को खेला जाएगा. मैच की शुरुआत 7:30 PM IST से होगी, जबकि टॉस 7:00 PM IST पर होगा.

कहां पर होगा मुकाबला

यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा.

मैच का लाइव प्रसारण कहां होगा?

इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. आप इसे स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर देख सकते हैं.

लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप पर उपलब्ध होगी. आप इसे अपने स्मार्टफोन या किसी अन्य डिवाइस पर आसानी से स्ट्रीम कर सकते हैं.
 

Topics


ad