IPL 2025

IPL 2025: KKR के खिलाफ हैदराबाद को मिली शर्मनाक हार, तो कोच ने कप्तान पैट कमिंस पर ही उठा दिए सवाल! बोले- 'वे अच्छी गेंदबाजी...'

IPL 2025, KKR vs SRH: कोलकाता के खिलाफ ईडन गार्डन में हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद गेंदबाजी कोच जेम्स फ्रेंकलिन ने डेथ बॉलिंग पर सवाल उठाए हैं. बता दें कि एसआरएच को इस मुकाबले में 80 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

Imran Khan claims
Social Media

IPL 2025, KKR vs SRH: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी करते हुए कुछ शुरुआती विकेट जरूर निकाले लेकिन फिर डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी लचर साबित हुई और टीम को एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस हार के बाद, हैदराबाद के गेंदबाजी कोच जेम्स फ्रेंकलिन ने अपनी टीम की गेंदबाजी पर सवाल उठाए.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. हालांकि, शुरुआत में हैदराबाद को कुछ सफलता मिली क्योंकि उन्होंने सुनील नारायण और क्विंटन डि कॉक के विकेट जल्दी हासिल कर लिए थे. लेकिन इसके बाद नाइट राइडर्स ने अपनी गति पकड़ी और डेथ ओवर्स में 66 रन बना डाले. 

जेम्स फ्रेंकलिन ने गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान

हैदराबाद के गेंदबाजी कोच जेम्स फ्रेंकलिन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर उनकी टीम डेथ ओवर्स में बेहतर गेंदबाजी करती, तो कोलकाता को 180 के आसपास रोकने में सक्षम हो सकती थी. उन्होंने कहा, “यह शायद दोनों - आकलन और क्रियान्वयन का मिश्रण था. उदाहरण के लिए, आखिरी चार ओवरों में 65 रन देना शायद इस बात का संकेत है कि हम इसे ठीक से नहीं कर पाए.”

फ्रेंकलिन ने आगे कहा, "हाफ़वे स्टेज पर कोलकाता 84 या 85 पर दो विकेट खो चुका था. अगर हम उनके आखिरी 10 ओवरों को बेहतर तरीके से संभाल पाते, तो शायद हम उन्हें 170-180 तक सीमित कर सकते थे लेकिन हम इसे सही से लागू नहीं कर पाए.”

कप्तान पैट कमिंस पर सवाल

मैच में इस तरह की गेंदबाजी के बाद, कोच जेम्स फ्रेंकलिन ने कप्तान पैट कमिंस की गेंदबाजी को लेकर भी कुछ सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "कभी-कभी एक कोच के तौर पर मैं सोचता हूं कि क्या हम कुछ और बेहतर कर सकते थे? क्या कुछ मामलों में हम और बहादुर हो सकते थे? ऐसे सवाल हमेशा उठते हैं. यह निश्चित रूप से हमारे लिए सोचने का समय है और हमें अगले मैच में इसे सुधारने की जरूरत है."

India Daily