menu-icon
India Daily

IPL 2025: हैदराबाद की टीम से जुड़े रविंचंद्रन, एडम जम्पा के रिप्लेसमेंट के रूप में SRH ने किया साइन

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा के चोटिल होने के बाद स्मरण रविचंद्रन को 30 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है. आयुष म्हात्रे और स्मरण दोनों ही होनहार घरेलू खिलाड़ी हैं, जो अपनी-अपनी टीमों को आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले मजबूती देंगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 Smaran Ravichandran joins Sunrisers hyderabad SRH as replacement for Adam Zampa
Courtesy: Social Media

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा के चोटिल होने के बाद उनकी जगह युवा बल्लेबाज रविचंद्रन स्मरण को अपनी टीम में शामिल किया है. सोमवार, 14 अप्रैल को जारी आईपीएल की मीडिया एडवायजरी में इस बदलाव की पुष्टि की गई.

कर्नाटक के युवा बल्लेबाज को मिला मौका

रविचंद्रन स्मरण कर्नाटक से ताल्लुक रखते हैं और एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्हें उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में टीम में शामिल किया गया है. 21 वर्षीय स्मरण ने अब तक सात फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 64.50 की औसत से 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने पंजाब के खिलाफ दोहरा शतक भी जड़ा है.

लिस्ट ए और टी20 में भी दिखाया दम

स्मरण ने साल 2024 में अपना लिस्ट ए डेब्यू किया था और तब से उन्होंने 10 मुकाबलों में 72.16 की औसत से 433 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक भी लगाए हैं. वहीं, टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 6 मुकाबलों में 170 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 170 का रहा है.

CSK ने भी किया एक बदलाव

रविचंद्रन स्मरण के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी अपनी टीम में बदलाव किया है. चोटिल रुतुराज गायकवाड़ की जगह मुंबई के युवा बल्लेबाज़ आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल किया गया है. उन्हें भी 30 लाख रुपये की कीमत पर साइन किया गया है.

दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में नीचे

फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही टीमें आईपीएल 2025 के अंक तालिका में निचले पायदान पर हैं. ऐसे में यह बदलाव दोनों फ्रेंचाइज़ियों के लिए अहम साबित हो सकते हैं.

Topics