menu-icon
India Daily

IPL 2025: पड़कर 'गोली' बनी सिराज की गेंद, ‘हिटमैन’ हुए क्लीन बोल्ड-Video

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच में सिराज का सामना रोहित शर्मा से हुआ. सिराज ने रोहित शर्मा को बोल्ड मार दिया. सिराज ने पहले ओवर में रोहित शर्मा को भी बोल्ड किया. सिराज की गेंद पिच पर पड़ते ही तेजी के साथ अंदर आई. रोहित शर्मा गति और लेंथ को भांप नहीं पाए और बोल्ड हो गए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025
Courtesy: Photo-PTI

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में सिराज ने कमाल की वापसी की है. पहले मैच महंगे रहे सिराज ने इस गेम में अच्छी गेंदबाजी की है. खराब फॉर्म के चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं चुना गया था. मुबई के खिलाफ मैच में उन्होंने साबित कर दिया है कि वे अभी चूके नहीं हैं. सिराज ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया.

 गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच में सिराज का सामना रोहित शर्मा से हुआ. मोहम्मद सिराज ने रोहित शर्मा को का विकेट उड़ा दिया. सिराज ने पहले ओवर में रोहित शर्मा को भी बोल्ड किया. सिराज की गेंद पिच पर पड़ते ही तेजी के साथ अंदर आई. रोहित शर्मा गति और लेंथ को भांप नहीं पाए और बोल्ड हो गए.रोहित 4 गेंदों का सामना कर सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. 


चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. टीम में मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली थी. टीम सेलेक्शन के बाद रोहित ने इसकी वजह बताई थी और कहा था कि सिराज नई गेंद से पावरप्ले में विकेट लेने में माहिर हैं लेकिन पुरानी गेंद से वे असरदार नही्ं रहते हैं. हालांकि, आईपीएल शुरू होने से पहले सिराज ने कहा था कि वो पुरानी गेंद से भी अच्छी बॉलिंग कर लेते हैं. अब उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान को दिखा दिया है कि वे एक अच्छे गेंदबाज हैं.