IPL 2025: आईपीएल 2025 के सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मैच से पहले पूर्व दिग्गज क्रिकेटर साइमन डूल ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया. डूल ने पंजाब किंग्स के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल की फॉर्म को लेकर सवाल उठाए और उन्हें टीम से बाहर करने की सलाह दी. उनका मानना था कि मैक्सवेल का प्रदर्शन इस सीजन में बेहद निराशाजनक रहा है और अब उन्हें टीम से बाहर करके अन्य खिलाड़ियों को मौके दिए जाने चाहिए.
बता दें कि डूल की ये प्रतिक्रिया ऐसे समय में सामने आई है, जब पंजाब को अपने पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ एक निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा था.
ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन में बिल्कुल भी अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हो पाए हैं. उन्होंने अब तक चार मैचों में केवल 34 रन ही बनाए हैं और उनकी गेंदबाजी भी कोई खास प्रभाव नहीं डाल पाई. मैक्सवेल के फॉर्म को लेकर साइमन डूल ने कहा, "मैक्सवेल का अब तक का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. जिस तरह से वह आउट हो रहे हैं, वह एक कोच के लिए बहुत ही निराश करने वाला होगा. ऐसे में पंजाब किंग्स को अब अन्य बल्लेबाजों जैसे आजमतुल्लाह उमरजई और जोश इंग्लिस को मौका देना चाहिए."
साइमन डूल ने सुझाव दिया कि पंजाब किंग्स को अब मैक्सवेल की जगह उमरजई या इंग्लिस को मौका देना चाहिए. उनके अनुसार, "मैक्सवेल का अब तक का प्रदर्शन बताता है कि उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को खिलाना एक अच्छा कदम हो सकता है. उमरजई और इंग्लिस को मौका देना पंजाब के लिए फायदेमंद हो सकता है."
पंजाब किंग्स के लिए एक और बड़ा झटका लॉकी फर्ग्युसन का चोटिल होना है. फर्ग्युसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले ओवर में चोट पाई, जिसके बाद उनकी गेंदबाजी को लेकर काफी चिंता जताई जा रही है. डूल ने कहा, "लॉकी फर्ग्युसन का इस सीजन से बाहर होना पंजाब किंग्स के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. वह टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा थे, और उनकी चोट ने टीम की गेंदबाजी को कमजोर कर दिया है."