menu-icon
India Daily

IPL 2025: शुभमन गिल ने किया बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

IPL 2025: गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने मुंबई के खिलाफ खेलते हुए बड़ा कारनामा किया है. वे अहमदाबाद के मैदान पर आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

auth-image
Edited By: Praveen
Shubman Gill
Courtesy: Social Media

IPL 2025: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने मुंबई के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान पर खेलते हुए बड़ा कारनामा किया है. बता दें कि गिल ने मुंबई के खिलाफ अच्छी शुरुआत की लेकिन वे बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. हालांकि, उन्होंने अपने बल्ले से इतिहास रच दिया है और वे खास कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. गिल मुंबई के खिलाफ 38 रन ही बना सके लेकिन उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

बता दें कि गिल की कप्तानी में गुजरात को पहले मैच में पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में वे इस मुकाबले में अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने के लिए शानदार शुरुआत दिलाई है. हालांकि, वे अपना अर्धशतक नहीं पूरा सके और अपना विकेट गंवा बैठे.

शुभमन गिल ने रचा इतिहास

गिल ने मुंबई के खिलाफ खेलते हुए 38 रन बनाए और इसी पारी के दौरान उन्होंने अहमदाबाद के मैदान पर अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. गिल अहमदाबाद में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया है. अब वे अहमदाबाद में आईपीएल में एक हजार बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

मुंबई का पहले गेंदबाजी का फैसला

गुजरात के खिलाफ इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. हालांकि, गुजरात के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की और साई सुदर्शन और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी हुई.

गिल का आईपीएल करियर

अगर गिल के ओवरऑल आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 105 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान गिल ने 37.78 की बेहतरीन औसत और 136.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 3287 रन बनाए हैं. आईपीएल में खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 4 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं.

Topics