IPL 2025: शुभमन गिल ने लखनऊ के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने गुजरात के पहले खिलाड़ी
IPL 2025 Shubman Gill: आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटन्स ने गिल को 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. इस सीजन गिल के बल्ले ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.

IPL 2025 Shubman Gill: भारत के स्टार ओपनिंग बैटर शुभमन गिल ने शनिवार (12 अप्रैल) को एक शानदार उपलब्धि हासिल की. गुजरात टाइटन्स के लिए आईपीएल में 2000 रन बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलते हुए यह मुकाम हासिल किया. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने लखनऊ के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए 38 गेंदों में 60 रन बनाए. गुजरात के लिए 2000 रन बनाने के लिए उन्हें सिर्फ 53 रनों की दरकार थी. उन्होंने यह लक्ष्य मैच के 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक सिंगल लेकर पूरा किया. इस पारी के साथ ही वह आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के पहले 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.
लखनऊ के खिलाफ खेली गई इस पारी में गिल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. इस मैच में उन्होंने अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले आईपीएल 2025 में गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 43 गेंदों पर 61 रन बनाकर आईपीएल 2025 का पहला अर्धशतक जड़ा था.
गुजरात टाइटन्स के टॉप रन स्कोरर
गुजरात टाइटन्स के लिए शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके बाद दूसरे स्थान पर साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने 31 मैचों में 1300 से ज्यादा रन बनाए हैं. गिल की सफलता के बाद यह साफ है कि वह गुजरात के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं, जिनकी बल्लेबाजी पर टीम की सफलता निर्भर करती है.
गिल को 2024 में मिला कप्तान बनने का मौका
आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटन्स ने गिल को टीम का कप्तान नियुक्त किया. कप्तान के रूप में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा, हालांकि उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई. गिल ने 12 मैचों में 426 रन बनाए, लेकिन उनकी टीम अंतिम चार में जगह नहीं बना पाई.
गिल का आईपीएल करियर
शुभमन गिल ने 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स से आईपीएल में कदम रखा था. उन्हें आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा था. अपने पहले सीजन में गिल ने 16 मैचों में 483 रन बनाए और टीम को आईपीएल खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई. 2023 में गिल ने तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए, और कुल 890 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की.
Also Read
- IPL 2025: '11:30 बजे लाइव आते...', कोलकाता के खिलाफ फुस्स रही चेन्नई की टीम तो वीरेंद्र सहवाग ने एमएस धोनी के ले लिए मजे
- PSL 2025: कॉलिन मुनरो ने रचा इतिहास, PSL में दिग्गजों को पछाड़ते हुए खास लिस्ट में पहुंचे सबसे ऊपर
- IPL 2025: कौन हैं हिम्मत सिंह? जो लखनऊ की तरफ से करने जा रहे हैं डेब्यू, जानें कैसा रहा है अब तक का करियर?