IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को पांच विकेट से हराकर अपनी लगातार हार का सिलसिला तोड़ दिया. इस जीत में सबसे बड़ा योगदान कप्तान एमएस धोनी का रहा, जिन्होंने मुश्किल समय में आकर सिर्फ 11 गेंदों में 26 रन बनाकर मैच का रुख बदल दिया. जब धोनी बल्लेबाजी के लिए उतरे, उस समय चेन्नई को आखिरी पांच ओवरों में 56 रन की जरूरत थी.
शिवम दुबे उस समय 20 गेंदों में सिर्फ 17 रन बनाकर संघर्ष कर रहे थे. ऐसे में सबकी उम्मीदें धोनी पर टिकी थीं, और माही ने एक बार फिर खुद पर भरोसा जताते हुए टीम को जीत दिला दी.
मैच के बाद शिवम दुबे ने एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि एमएस धोनी ने पहले ही अनुमान लगा लिया था कि अगर वह आखिरी तक विकेट पर टिके रहेंगे, तो लखनऊ के कप्तान रवि बिश्नोई को उनका आखिरी ओवर नहीं देंगे. दुबे ने कहा, "माही भाई ने मुझसे कहा था कि अगर तुम अंत तक रहोगे तो बिश्नोई को ओवर नहीं मिलेगा, और तेज गेंदबाज़ों पर हम हमला कर सकते हैं."
धोनी की रणनीति काम आई. लखनऊ के कप्तान ने वाकई बिश्नोई को चौथा ओवर नहीं दिया, जबकि उन्होंने तीन ओवर में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट लिए थे. उनकी जगह शार्दुल ठाकुर और आवेश खान से अंतिम ओवर करवाए गए, जिन्होंने क्रमशः 17वें और 19वें ओवर में 13 और 19 रन लुटाए.
धोनी ने इस मैच में न सिर्फ बल्ले से, बल्कि कप्तानी से भी मैच पर पकड़ बनाई. उन्हें हाल ही में रुतुराज गायकवाड़ की जगह कप्तानी सौंपी गई थी. चेन्नई इस मैच से पहले लगातार पांच मैच हार चुकी थी और टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस जीत की सख्त जरूरत थी. धोनी की रणनीति और आत्मविश्वास ने टीम को एक नई ऊर्जा दी.
इस जीत के बावजूद चेन्नई की टीम अभी भी अंक तालिका में नीचे ही है. टीम ने अब तक सात में से सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं, जबकि पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि धोनी के इस मास्टरप्लान ने यह दिखा दिया है कि अगर टीम में आत्मविश्वास और रणनीति हो, तो कोई भी मैच जीता जा सकता है.