IPL 2025: श्रेयस अय्यर और शतक के बीच आ गए शशांक सिंह, 97 रन पर रह गए नाबाद
कप्तना श्रेयस अय्यर ने अहमदाबाद में धमाकेदार शतक ठोक दिया है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब के कप्तान ने बेहतरीन पारी खेली है,

पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले ही मैच में कमाल की बैटिंग की है. आईपीएल के सबले महंगे खिलाड़ी में से एक अय्यर ने फ्रेंचाइजी का दिल जीत लिया है. श्रेयस अय्यर पर पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने 26.75 करोड़ रुपये लगाए थे. आईपीएल के इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 97 रन की नाबाद पारी खेली. हालांकि वे शतक से चूक गए. अय्यर और शतक के बीच उनकी ही टीम का एक खिलाड़ी आ गया.
श्रेयस अय्यर ने 27 गेंदों में फिफ्टी लगाई. एक समय लग रहा था वे अपना शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. शशांक सिंह ने आखिरी के दो ओवरों में ताबातोड़ बल्लेबाजी की और ज्यादा समय तक स्ट्राइक अपने पास रखी. आखिरी ओवर में अय्यर को शतक के लिए 3 रन चाहिए थे. शशांक ने सिराज के इस ओवर ने पांच चौके लगाए और एक गेंद पर डबल लिया.
42 गेंदों में 97 रन की पारी
शशांक ने पारी खत्म होने के बाद कहा कि श्रेयस अय्यर ने ही उन्हें कहा था कि वो उनके शतक की परवाह ना करे और अपने शॉट्स खेले. श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों में 97 रन की पारी खेली. अपना पारी में उन्होंने 9 छक्के लगाए. इस पारी के बाद टी20 क्रिकेट में 6000 रन भी पूरे किए.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात की प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंपैक्ट प्लेयर: शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, इशांत शर्मा, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर.
पंजाब की प्लेइंग 11
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
इंपैक्ट प्लेयर: नेहल वढेरा, प्रवीण दुबे, विषक विजयकुमार, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद.