menu-icon
India Daily

IPL 2025 Schedule: जल्द आने वाला है आईपीएल का शेड्यूल, इस ऐतिहासिक स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल

बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान करने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई द्वारा आईपीएल के पूरे शेड्यूल का एलान एक हफ्ते के भीतर किया जा सकता है. इसके साथ ही, आईपीएल 2025 के फाइनल वेन्यू को लेकर भी जानकारी सामने आई है, हालांकि आधिकारिक रूप से इस बारे में अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025
Courtesy: Social Media

आईपीएल इंडिया का सबसे बड़ा त्योहार है. लाखों क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. लाखों क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होने जा रही है, लेकिन अब तक आधिकारिक शेड्यूल का एलान नहीं हुआ है. फैंस और क्रिकेट प्रेमियों के मन में एक सवाल है कि आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल कब जारी होगा और इस साल का फाइनल कहां खेला जाएगा?

हाल ही में स्पोर्ट्स तक में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई  जल्द ही आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान करने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई द्वारा आईपीएल के पूरे शेड्यूल का एलान एक हफ्ते के भीतर किया जा सकता है. इसके साथ ही, आईपीएल 2025 के फाइनल वेन्यू को लेकर भी जानकारी सामने आई है, हालांकि आधिकारिक रूप से इस बारे में अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.

कोलकाता के ईडन गार्डन में फाइनल

इस बार आईपीएल के 18वें सीजन में 10 टीमें हिस्सा लेंगी और फैंस को इस सीजन से बड़ी उम्मीदें हैं. आईपीएल के पहले मैच से लेकर फाइनल तक, हर मुकाबला अपनी रोमांचकता और हाई वोल्टेज ड्रामा के लिए जाना जाता है. आईपीएल के शेड्यूल का ऐलान होते ही फैंस का उत्साह और बढ़ जाएगा और वे इस टूर्नामेंट का भरपूर आनंद लेने के लिए तैयार हो जाएंगे. रिपोर्ट में बताया गया कि टूर्नामेंट का फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा सकता है. वहीं टूर्नामेंट के शुरुआती दो प्लेऑफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे. 

182 खिलाड़ियों पर बोली लगी

बीसीसीआई के अधिकारियों ने भी संकेत दिए हैं कि इस बार आईपीएल के आयोजन को लेकर कुछ नए बदलाव हो सकते हैं, जो टूर्नामेंट को और भी रोचक बना सकते हैं. शेड्यूल और वेन्यू की घोषणा के बाद यह साफ हो जाएगा कि इस साल के आईपीएल में कौन से शहर और स्टेडियम मेज़बानी करेंगे.  आईपीएल के 18वें सीजन का ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में हुआ था. इस ऑक्शन में कुल 182 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई थी.