menu-icon
India Daily

IPL 2025: संजू सैमसन गुजरात के खिलाफ करेंगे बड़ा कारनामा, मैदान पर उतरते ही रोहित-विराट के क्लब में मारेंगे एंट्री

IPL 2025: गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में संजू सैमसन खास मुकाम हासिल कर सकते हैं. वे मैदान पर उतरते ही 300 टी-20 मैच पूरे कर लेंगे. इसी के साथ सैमसन रोहित शर्मा और विराट कोहली के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे.

Sanju Samson
Courtesy: Social Media

IPL 2025: राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने के लिए उतरने वाले हैं. इस मुकाबले में मैदान पर आते ही संजू एक खास कमाल करने वाले हैं और वे विराट कोहली और रोहित शर्मा के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे. बता दें कि संजू ने पिछले कुछ समय से टी-20 क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि, उनके निरंतरता में कमी रही है.

हालांकि, ये खिलाड़ी अब इतिहास रचने वाला है और वे गुजरात के खिलाफ खास मुकाम हासिल कर सकते हैं. बता दें कि सैमसन आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों में कप्तानी नहीं कर सके थे लेकिन इसके बाद वे टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई दिए. अव वे गुजरात के खिलाफ मैदान पर उतरते ही अपने 300 टी-20 मैच पूरे कर लेंगे और इसी के साथ इतिहास रच देंगे.

संजू सैमसन गुजरात के खिलाफ रचेंगे इतिहास

संजू सैमसन ने अब तक अपने करियर में कुल 299 टी-20 मैच खेले हैं और अब वे गुजरात के खिलाफ मैदान पर कदम रखते ही अपने 300 टी-20 मुकाबले पूरे कर लेंगे. वे ऐसा करने वाले भारत के 12वें खिलाड़ी बनेंगे. उनसे पहले 11 खिलाड़ियों ने ऐसा कारनामा किया है और अब संजू इस खास लिस्ट में शामिल होने वाले हैं. उनसे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज ऐसा कारनामा कर चुके हैं.

अगर टी-20 फॉर्मेट में सबसे अधिक टी-20 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर है और उन्होंने 452 मुकाबले खेले हैं. तो वहीं दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक का नाम आता है, जिन्होंने 412 मुकाबले खेले हैं. विराट कोहली ने भी अब तक अपने करियर में 403 मुकाबले खेले हैं और वे तीसरे नंबर पर काबिज हैं.

संजू सैमसन का टी-20 करियर

सैमसन ने अपने करियर में अब तक 299 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.56 की औसत और 137.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 7481 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 48 अर्धशतक निकले हैं.

Topics