IPL 2025

IPL 2025: राजस्थान के लिए बड़ी खुशखबरी, संजू सैमसन पूरी तरह से हुए फिट, पंजाब के खिलाफ करेंगे कप्तानी

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. कप्तान संजू सैमसन चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं. ऐसे में वे पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं.

Social Media

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. उन्हें अपने पहले दो मैचों में हार का का सामना करना पड़ा लेकिन चेन्नई के खिलाफ अंत में उन्हें जीत मिली. हालांकि, अब पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले उनके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, कप्तान संजू सैमसन पूरी तरह से चोट से उबर चुके हैं और वे पंजाब के खिलाफ कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं.

बता दें कि आईपीएल 2025 से पहले संजू को चोट का सामना करना पड़ा था. इसी वजह से टीम के लिए पहले 3 मैचों में वे कप्तानी करते हुए नहीं दिखाई दिए थे. हालांकि, बल्लेबाज के तौर पर वे खेलते हुए दिखाई दिए थे और इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते हुए नजक आते थे. हालांकि, अब टीम के लिए बड़ी खुशखबरी है और संजू कप्तानी करने के लिए तैयार हैं.

संजू सैमसन पूरी तरह से हुए फिट

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट सामने आई है और इसमें कहा गया है कि सैमसन पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और वे अब टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं. सैमसन की जगह राजस्थान की कप्तानी पहले तीन मैचों में रियान पराग ने की थी. ऐसे में कई बार इस खिलाड़ी के ऊपर दबाव भी देखने को मिला था. इसी दबाव के कारण शायद पराग बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे और अब वे फ्री होकर खेल सकेंगे.

राजस्थान को चेन्नई के खिलाफ मिली थी जीत

बता दे कि राजस्थान को पहले तीन मैचों में कप्तान संजू सैमसन के नहीं होने का नुकसान हुआ और टीम को पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इसके बाद चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान को जीत मिली है और इसी के सात उनके गुवाहटी में सभी मुकाबले समाप्त हुए.