IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. उन्हें अपने पहले दो मैचों में हार का का सामना करना पड़ा लेकिन चेन्नई के खिलाफ अंत में उन्हें जीत मिली. हालांकि, अब पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले उनके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, कप्तान संजू सैमसन पूरी तरह से चोट से उबर चुके हैं और वे पंजाब के खिलाफ कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं.
बता दें कि आईपीएल 2025 से पहले संजू को चोट का सामना करना पड़ा था. इसी वजह से टीम के लिए पहले 3 मैचों में वे कप्तानी करते हुए नहीं दिखाई दिए थे. हालांकि, बल्लेबाज के तौर पर वे खेलते हुए दिखाई दिए थे और इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते हुए नजक आते थे. हालांकि, अब टीम के लिए बड़ी खुशखबरी है और संजू कप्तानी करने के लिए तैयार हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट सामने आई है और इसमें कहा गया है कि सैमसन पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और वे अब टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं. सैमसन की जगह राजस्थान की कप्तानी पहले तीन मैचों में रियान पराग ने की थी. ऐसे में कई बार इस खिलाड़ी के ऊपर दबाव भी देखने को मिला था. इसी दबाव के कारण शायद पराग बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे और अब वे फ्री होकर खेल सकेंगे.
🚨 CAPTAIN SAMSON IS BACK. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 2, 2025
- Sanju Samson will be back captaining and wicketkeeping for Rajasthan Royals. (TOI). pic.twitter.com/uNtO3fkIr7
बता दे कि राजस्थान को पहले तीन मैचों में कप्तान संजू सैमसन के नहीं होने का नुकसान हुआ और टीम को पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इसके बाद चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान को जीत मिली है और इसी के सात उनके गुवाहटी में सभी मुकाबले समाप्त हुए.