Sanju Samson injury: राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ नहीं खेंलेंगे. यह मुकाबला 24 अप्रैल को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. सैमसन चोट से उबरने के लिए जयपुर में रहेंगे, जबकि उनकी अनुपस्थिति में युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी पर सभी की नजरें टिकी हैं.
ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे. वे रिटायर्ड हर्ट हुए और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पिछले मैच में भी नहीं खेल सके थे. राजस्थान रॉयल्स ने बयान जारी कर कहा, “सैमसन फिलहाल रिकवरी के दौर से गुजर रहे हैं और टीम के होम बेस (जयपुर) में मेडिकल स्टाफ के साथ रहेंगे. अपनी चल रही रिहैब प्रक्रिया के तहत, वह आरसीबी के खिलाफ आगामी मैच के लिए बैंगलोर नहीं जाएंगे.
🚨Injured Sanju Samson will miss Rajasthan Royals' next game against RCB 😢 https://t.co/j7dCidgSOs pic.twitter.com/qfEs6Kmcl5
— Cricbuzz (@cricbuzz) April 21, 2025
राजस्थान रॉयल्स की हालिया हार
राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन हाल ही में निराशाजनक रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में हार और एलएसजी के खिलाफ अंतिम ओवर में नौ रन न बना पाने के कारण टीम दो करीबी मुकाबले हार गई. आठ में से केवल दो जीत के साथ, आरआर अंक तालिका में आठवें स्थान पर है और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए सभी शेष छह मैच जीतने होंगे.
वैभव सूर्यवंशी का शानदार डेब्यू
सैमसन की गैरमौजूदगी में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने पिछले मैच में आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर इतिहास रच दिया और 20 गेंदों में 34 रन बनाये थे. “वह एडेन मार्करम की गेंद पर आउट होने से पहले अपनी पावर-हिटिंग से प्रभावशाली दिखने. सैमसन की गैरमौजूदगी में वैभव को आरसीबी के खिलाफ एक और मौका मिलेगा, जहां वे अपनी प्रतिभा को और साबित करना चाहेंगे.