menu-icon
India Daily

IPL 2025: संजू सैमसन की चोट राजस्थान के लिए बनी चिंता का विषय! कप्तान ने अपनी इंजरी को लेकर किया बड़ा खुलासा

IPL 2025: संजू सैमसन को दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट का सामना करना पड़ा था. ऐसे में उन्होंने अपनी चोट को लेकर अपडेट देते हुए बताया कि वे बेहतर महसूस कर रहे हैं लेकिन स्कैन के बाद कोई भी स्थिति साफ हो सकेगी.

Sanju Samson
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हरा दिया. मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा. हालांकि, इस हार के साथ राजस्थान के लिए एक और बड़ी चिंता सामने आई, जो टीम के कप्तान संजू सैमसन की चोट है. मैच के दौरान चोटिल होने के बाद सैमसन मैदान से बाहर हो गए और फिर दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं लौटे.

राजस्थान की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए संजू सैमसन ने तेजी से 31 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 19 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौके जड़े. लेकिन पारी के छठे ओवर में दिल्ली के गेंदबाज विप्रज निगम की बॉल पर उन्हें पसलियों में दर्द महसूस हुआ और वे रिटायर्ड हर्ट हो गए. इसके बाद वे दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आए.

संजू सैमसन ने चोट पर दी अपडेट

मैच के बाद सैमसन ने अपनी चोट पर बात करते हुए कहा, "अभी तो चोट ठीक लग रही है. मैं दोबारा बैटिंग के लिए तैयार नहीं था लेकिन अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. हम कल दोबारा देखेंगे और स्थिति का आंकलन करेंगे." उनके इस बयान से राजस्थान के फैंस को थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन उनकी अगली उपलब्धता को लेकर अब भी सवाल बना हुआ है.

स्टार्क की शानदार गेंदबाजी ने छीनी जीत

राजस्थान को जीत के लिए आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन चाहिए थे लेकिन मिचेल स्टार्क ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए केवल 8 रन दिए और मैच को सुपर ओवर तक खींच लिया. सुपर ओवर में भी स्टार्क ने किफायती गेंदबाजी की और राजस्थान को सिर्फ 11 रन पर रोक दिया.

सैमसन ने स्टार्क की तारीफ करते हुए कहा, "स्टार्की ने शानदार बॉलिंग की. वो दुनिया के बेस्ट गेंदबाज़ों में से एक हैं. उन्होंने ही आखिरी ओवर में मैच का रुख बदल दिया." टीम को हार का सामना करना पड़ा फिर भी सैमसन अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आए. उन्होंने कहा, "हमने अच्छी गेंदबाजी की और फील्डिंग में भी एनर्जी शानदार थी. हमारी शुरुआत अच्छी रही और स्कोर भी चेज किया जा सकता था."

Topics