IPL 2025: इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पंजाब किंग्स ने आईपीएल सीजन में अपने दोनों शुरुआती गेम जीते. इस टीम बैक टू बैक जीत हासिल की है. जहां पिछले महीने गुजरात टाइटन्स को हाई-स्कोरिंग थ्रिलर में हराया था और उसके बाद मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हराकर प्वाइंट टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया.
मंगलवार का मैच एकाना स्टेडियम में हुआ था जिसके बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका PKBS के कप्तान श्रेयस अय्यर के पास गए और उन्हें गले लगाया. यह नजारा सोशल मीडिया पर फैन्स को असमंजस में डाल रहा है. कुछ लोगों को ऐसा लग रहा है कि गोयनका अय्यर को पंजाब को छोड़कर लखनऊ टीम में शामिल होने के लिए मना रहे हैं.
Sanjeev Goenka said to shreyas Iyer , we have 27 cr player but he is not able to perform, how can you do that ? 😡#Rishbahpant #ShreyasIyer pic.twitter.com/ihfkrFQCCe
— Cricket_In _blood (@HarshRa26520588) April 1, 2025
बता दें कि सीजन की शुरुआत से लेकर अब तक तीन मैचों में LSG की यह दूसरी हार थी. उनकी परफॉर्मेंस एक बार फिर से फ्लॉप रही और 5 बॉल्स पर सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अब तक तीन पारियों में 26 गेंदों पर सिर्फ 17 रन बनाए हैं.
Goenka be like: Gussa toh bahut aa rha h tujh pr, pr kya karu Public dkh rhi h !!#LSGvsPBKS #IPL2025 pic.twitter.com/Dmg25fmMdj
— Cricket Adda (@Aslicricketer23) April 1, 2025
अय्यर के साथ बातचीत के बाद, गोयनका ने पंत से बात की. इसमें लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में हार का सामना किया था, जिससे फैन्स को केएल राहुल जैसी घटना के फिर से होने का डर सता रहा था. चर्चा के दौरान गोयनका को कई बार पंत की ओर उंगली उठाते हुए देखा गया.