menu-icon
India Daily

IPL 2025: साईं सुदर्शन इतिहास रचने से मात्र 71 रन दूर, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर बन जाएगे दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी

IPL 2025: गुजरात के साईं सुदर्शन अगर आज के मुकाबले में 49 रन बना लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर आईपीएल में सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. वही, अगर वह 71 रन बना लेते हैं तो उनके एक नाम एक और अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 Sai Sudharsan needs 71 Runs to become first player fastest 2 thousand t20 run break Sachin
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक गुजराट टाइटंस ने शानादर प्रदर्शन किया है.  अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में गुजरात ने 6 में शानदार जीत दर्ज की है. आज उसका मुकाबला राजस्थान रॉयल्स है.  इस मुकाबले में गुजरात के ओपनिर साईं सुदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी. वह इस आईपीएल मे अब तक 417 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस सीजन अब तक 5 हॉफ सेचुंरी लगाई हैं. आज अगर वह 71 रन बना लेते हैं तो वह क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़कर दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे. आइए जानते हैं कि आखिर साईं सुदर्शन कौन सा रिकॉर्ड बनाने वाले हैं. 

गुजरात के सवाईं मानसिंह स्टेडियम में होने वाले आज के मैच में साईं सुदर्शन यह रिकॉर्ड जरूर तोड़ना चाहेंगे. वह आईपीएल में सबसे कम इनिंग में 1500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बना जाएंगे. 

साईं सुदर्शन इतिहास रचने से 71 रन दूर

साईं सुदर्शन का अब तक आईपीएल रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है. उन्होंने 2022 में डेब्यू किया था. अब तक आईपीएल की 33 इनिंग्स में वह 1451 रन बनाए हैं.  अगर आज वह 49 रन बना लेते हैं तो 40 से कम इनिंग में 1500 रन बनाने वाले दुनिया के इकौलते पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा 44 पारियों में किया था. ऋतुराज ने भी 44 पारियों में आईपीएल में 1500 रन पूरे किए थे.  वहीं, अगर साईँ सुदर्शन 71 रन बना लेते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी टी20 में सबसे तेज 2 हाजर रन बनाने का रिकॉर्ड शॉन मार्श के नाम है. उन्होंने 53 पारियों में यह कारनामा किया था. 

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

  1. शॉन मार्श: 53 पारी
  2. ब्रैड हॉग: 53 पारी
  3. मार्कस ट्रेस्कोथिक : 58 पारी
  4. मुहम्मद वसीम: 58 पारी
  5. सचिन तेंदलुकर 59 पारी

राजस्थान के लिए किसी भी कीमत पर जीत जरूरी

आज होने वाले इस मुकाबले में राजस्थान को किसी भी सूरत में जीत हासिल करना होगा. अभी वह किंतु और परंतु के दम पर प्लेऑफ में जा सकते हैं. अपने सभी मैच जीतकर और दूसरी टीमों पर डिपेंड रहकर वह आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं.  हालांकि, प्लेफऑ में पहुंचने के लिए राजस्थान के पक्ष में बहुत सारी चीजों का होना भी जरूरी है. 

वहीं, दूसरी ओर गुजरात टाइटंस अच्छे फॉर्म में है. वह अगर आज का मैज जीतती है तो नंबर वन पर पहुंच जाएगी. उसके 8 मैचो में 12 अंक है और उसका नेट रन रेट 1.104 का है.  नंबर वन पर काबिज आरसीबी का रन रेट 0.521 है. उसके 10 मैचों में 14 अंक है. 

Topics