आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अच्छी शुरुआत के बाद पंजाब की टीम लड़खड़ गई है. साई किशोर ने अपने ओवर में दो लगातार विकेट निकाल दिए.
दरअसल 11वें ओवर में साई किशोर गेंदबाजी करने आए. उन्होंने दो गेंद पर दो विकेट लिए. ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने अजमतुल्लाह को कैच आउट कराया. फिर ग्लैन मैक्सवेल के चलता किया. मैक्सवेल पहली ही गेंद पर रिवर्स स्विप करने गए और लाइन चूक गए. गेंद पैड से टकराई और अंपायर ने उंगली उठा दी. मैक्सवेल बिना खाता खोले आउट हो गए.
Twin Strikes, ft. Sai Kishore ☝️☝️
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
The #GT spinner thrills the home crowd with back-to-back wickets 👏
Updates ▶ https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS | @gujarat_titans pic.twitter.com/fEdBTy3McZ
इसके पहले पंजाब के ओपन प्रियांश आर्या ने अपने डेब्यू मैच में 47 रन की पारी खेली. अपनी पारी में प्रियांश ने कुछ कमाल के शॉट्स लगाए. दोनों टीमों का ये पहला मुकाबला है और वे जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगे. दोनों के रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीम के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं. गुजरात ने 3 मैच और पंजाब ने 2 मैच में बाजी मारी है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात की प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंपैक्ट प्लेयर: शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, इशांत शर्मा, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर.
पंजाब की प्लेइंग 11
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
इंपैक्ट प्लेयर: नेहल वढेरा, प्रवीण दुबे, विषक विजयकुमार, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद.