IPL 2025, RR vs RCB: बेंगलुरु ने राजस्थान को घर में घुसकर 9 विकेट से रौंदा, पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में मारी एंट्री

IPL 2025, RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला सवाई मानसिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में बेंगलुरु ने राजस्थान को उनके घर में घुसकर हराया और मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया.

Imran Khan claims
Social Media

IPL 2025, RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला सवाई मानसिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में बेंगलुरु ने राजस्थान को उनके घर में घुसकर हराया और मुकाबले को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में राजस्थान के बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया और उन्होंने एक धीमी शुरुआत की थी.

राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कारनामा नहीं कर सका और यही कारण रहा कि आरआर को अपने घर पर ही हार झेलनी पड़ी. बता दें कि राजस्थान ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 173 रन बनाए थे और इसे बेंगलुरु ने एक विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया और मुकाबले में आसानी से जीत हासिल की.

राजस्थान की खराब बल्लेबाजी

राजस्थान ने इस मुकाबले में धीमी बल्लेबाजी की और इसकी शुरुआत कप्तान संजू सैमसन ने की. उन्होंने 19 गेदों पर 15 रन बनाए, जो कि टीम के लिए अच्छा नहीं था. राजस्थान के लिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की और 47 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 75 रन बनाए. उनके अलावा ध्रुव जुरेल ने भी 23 गेंदों पर नाबाद 35 रनों की पारी खेली. इसी के साथ राजस्थान की टीम 173 रन बना सकी. बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिले थे.

बेंगलुरु की धमाकेदार जीत

बेंगलुरु ने 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया. बेंगलुरु के लिए सलामी बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने 33 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 65 रनों की पारी खेली. उनके अलावा विराट कोहली भी 45 गेंदों पर 62 रन बनाकर नाबाद रहे. कोहली के बल्ले से इस दौरान 4 चौके और 2 छक्के निकले. तो वहीं देवदत्त पडिक्कल भी 28 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे.

बेंगलुरु की टॉप-4 में एंट्री

बेंगलुरु ने इस मुकाबले में जीत के साथ 6 में से अपने 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इसी के साथ ने 8 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पहुंच गए हैं.

India Daily