IPL 2025 Sanju Samson: शनिवार रात राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन कर पंजाब किंग्स को हरा दिया. इसी बीच संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है. IPL 2025 में किंग्स पर 50 रनों की शानदार जीत के साथ वह फ्रैंचाइजी के सबसे सफल कप्तान बन गए .
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का मैच महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में सैमसन ने कप्तान के तौर पर 32वीं जीत दर्ज की - उन्होंने दिग्गज शेन वॉर्न की 31 जीत को पीछे छोड़ दिया है. शेन वॉर्न जिन्होंने आईपीएल के पहले 2008 सीजन में RR को खिताब दिलाया था उन्होंने 55 मैचों में 31 जीत दर्ज की थीं. सैमसन के अब 62 मैचों में 32 जीत दर्ज हैं, जिससे राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल कप्तान के रूप में उनकी विरासत मजबूत हुई .
32 - संजू सैमसन (62 मैच)
31 - शेन वॉर्न (55 मैच)
18 - राहुल द्रविड़ (34 मैच)
15 - स्टीव स्मिथ (27 मैच)
9 - अजिंक्य रहाणे (24 मैच)
10 - गौतम गंभीर (2014-15)
8 - शेन वॉर्न (2008)
8 - श्रेयस अय्यर (2024-25)
7 - एमएस धोनी (2013)
यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 67 रन बनाए और सैमसन (38) के साथ 89 रनों की ओपनिंग साझेदारी की, जिससे राजस्थान ने 205/4 का स्कोर बनाया - जो छह मैचों में इस मैदान पर उनका सबसे बड़ा स्कोर है. रियान पराग ने 25 गेंदों पर नाबाद 43 रनों की पारी खेली. जोफ्रा आर्चर ने शुरुआती ओवर में दो विकेट लेकर शानदार शुरुआत की और 3/25 के आंकड़े के साथ लौटे, जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. नेहल वढेरा के 62 रनों के बावजूद, पंजाब किंग्स केवल 155/9 रन ही बना सकी.