IPL 2025, RR vs LSG: लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान को बड़ा झटका लगा है और कप्तान संजू सैमसन चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. संजू इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह रियान पराग टीम की अगुवाई कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी पराग संजू के चोटिल होने की वजह से राजस्थान की कप्तानी कर चुके हैं और पहले 3 मैचों में टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई दिए थे.
बता दें कि संजू इस सीजन चोट से परेशान रहे हैं और लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से भी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. सैमसन पहले तीन मैचों में बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए दिखाई दिए थे लेकिन वे फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं उतर सके हैं. ऐसे में इस मुकाबले में रियान पराग टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उनके लिए इस सीजन कप्तान के तौर पर ये चौथा मुकाबला है.
संजू लखनऊ के खिलाफ बाहर हुए हैं और ये आरआर के लिए बड़ा झटका है. दरअसल, वे टीम के लिए एक कप्तान ही नहीं बल्कि बल्लेबाज के तौर पर भी अहम भूमिका निभा रहे थे. ऐसे में उनकी जगह को भर पाना बहुत ही मुश्किल होने वाला है. बता दें कि सैमसन को दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान चोट का सामना करना पड़ा था. उस मैच में वे रिटायर्ड हर्ट हुए थे और इसके बाद अब इस मुकाबले में भी नहीं खेल रहे हैं.
Keep working hard and keep making us proud, Vaibhav 🩷 pic.twitter.com/nuFh4myKmw
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 19, 2025
संजू के बाहर होने के बाद राजस्थान ने अपनी टीम में युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को जगह दी है. सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया है और वे इस लीग में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.