menu-icon
India Daily

IPL 2025, RR vs LSG: हार से परेशान राजस्थान को लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से पहले झटका, संजू सैमसन होंगे बाहर, जानें कौन करेगा कप्तानी

IPL 2025, RR vs LSG: लखनऊ के खिलाफ जयपुर में होने वाले मुकाबले से पहले राजस्थान को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, कप्तान संजू सैमसन चोट की वजह से बाहर हो सकते हैं और उनके स्थान पर रियान पराग टीम की कप्तानी कर सकते हैं.

Sanju Samson
Courtesy: Social Media

IPL 2025, RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स (RR) को आईपीएल 2025 के अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. यह मैच एक सुपर ओवर में समाप्त हुआ, जो कि 2022 के बाद पहला आईपीएल मैच था, जिसमें मैच की विजेता का फैसला सुपर ओवर में हुआ. 

दिल्ली के खिलाफ मैच में, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को एक बड़ा झटका लगा. मैच के दौरान, उन्हें विप्रज निगम की एक गेंद पर चेस्ट पर चोट लगी, जिसके बाद सैमसन को मजबूरी में मैदान से बाहर जाना पड़ा. इस घटना ने टीम को झटका दिया, क्योंकि कप्तान की मौजूदगी टीम के लिए अहम मानी जाती है.

सैमसन की चोट का इलाज और उम्मीद

राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि सैमसन के इलाज के लिए स्कैन किए गए हैं और अब टीम को स्कैन के नतीजों का इंतजार है. राहुल द्रविड़ ने कहा, "संजू को पेट के क्षेत्र में थोड़ी तकलीफ महसूस हुई है. इसलिए हमने स्कैन करवाए हैं. वह आज स्कैन करवा चुके हैं और अब हम इसके नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही हमें स्कैन के नतीजों से स्थिति साफ होगी, हम निर्णय लेंगे."

हालांकि यह भी संभावना जताई जा रही है कि सैमसन लखनऊ के खिलाफ मैच में सिर्फ इम्पैक्ट सब के रूप में खेल सकते हैं. इस स्थिति में, रियान पराग को एक बार फिर टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. इस सीजन के पहले तीन मैचों में जब सैमसन उंगली की चोट से उबर रहे थे, तब रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी.

सैमसन और टीम के बीच कोई विवाद नहीं

राहुल द्रविड़ ने कहा, "मुझे नहीं पता ये रिपोर्ट्स कहां से आ रही हैं. संजू और मैं एक ही पेज पर हैं. वह हमारी टीम का एक अहम हिस्सा हैं और हर फैसले में शामिल होते हैं. जब मैच हारते हैं, तो आलोचनाएं होती हैं, लेकिन हमें अपनी प्रदर्शन के आधार पर आलोचना स्वीकार करनी चाहिए, न कि ऐसी बेबुनियाद बातें. टीम का माहौल अच्छा है और मैं इन खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत से प्रभावित हूं."

Topics