IPL 2025, RR vs LSG: आईपीएल 2025 का एक और धमाकेदार मुकाबला जयपुर में देखने को मिला, जहाँ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ एक ऐसी जीत दर्ज की, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. इस मुकाबले के हीरो रहे आवेश खान, जिनकी गेंदबाज़ी ने आखिरी ओवर में मुकाबले की तस्वीर ही बदल दी.
भले ही आवेश खान ने अपने चार ओवरों में 37 रन खर्च किए, लेकिन उनका 18वां ओवर गेमचेंजर साबित हुआ. अंतिम ओवर में तो जैसे उन्होंने कमाल ही कर दिया. राजस्थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे, लेकिन आवेश ने सिर्फ 7 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच लखनऊ की झोली में डाल दिया. उन्होंने मैच की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह जैसी सोच दिखाई और यॉर्कर गेंद डालकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
मैच के बाद जब आवेश से उनकी योजना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मैं मिचेल स्टार्क नहीं बनना चाहता, मैं एक अच्छा आवेश खान बनना चाहता हूं. मैं हर गेंद को पूरी तैयारी के साथ डालता हूं, खासकर यॉर्कर, जो मेरी ताकत है. मैं मानता हूं कि अगर 10 सेकंड ज्यादा लेकर गेंद डालूं तो मेरी एक्सीक्यूशन और बेहतर होती है."
मैच का सबसे रोमांचक हिस्सा अंतिम ओवर रहा. राजस्थान को 5 ओवर में सिर्फ 46 रन चाहिए थे और 8 विकेट बाकी थे. लेकिन जैसे-जैसे रन कम हुए, दबाव बढ़ता गया. आखिरी ओवर में जब 9 रन की जरूरत थी और स्ट्राइक पर थे शिमरन हेटमायर, तब भी आवेश ने अपना धैर्य नहीं खोया.
उन्होंने कहा, "मैं कभी भी स्कोरबोर्ड देखकर गेंदबाज़ी नहीं करता. मेरा फोकस सिर्फ अपनी गेंद पर होता है. मुझे पता था कि अगर पहले तीन गेंदों में बाउंड्री नहीं लगी, तो दबाव विपक्षी पर आ जाएगा."
अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर डेविड मिलर से एक आसान कैच छूट गया. उस पल को याद करते हुए आवेश ने कहा, "जब गेंद ऊपर गई और मैंने देखा कि मिलर नीचे खड़े हैं, तो लगा ये कैच तो पक्का है. लेकिन जैसे ही वह कैच छूटा, मेरे मन में आया कि अब तो चार रन बचाने हैं, जो इस मैदान पर सबसे मुश्किल है."