IPL 2025, RR vs KKR Playing 11: राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम आज आईपीएल में आमने-सामने आने वाली हैं. बता दें कि अब तक आईपीएल के 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इसमें एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिले हैं. ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि ये मैच भी रोमांचक हो. इन दोनों टीमों ने भी अपने एक-एक मुकाबले खेले हैं लेकिन दोनों टीमों को हार मिली है.
ऐसे में इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत की कोशिश करेंगे. हालांकि, देखना होगा कि कौन-सी टीम इसम मुकाबले में बाजी मारेगी. राजस्थान को हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा केकेआर को आईपीएल 2025 के ओपनिंग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ शिकस्त मिली थी. ऐसे में दोनों ही अंक तालिका में अपना खाता खोलना चाहेंगे. हम यहां पर दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालने वाले हैं.
राजस्थान अपने कुछ मुकाबले गुवाहटी में खेलने वाली है. ऐसे में कोलकाता के खिलाफ भी ये मुकाबला गुवाहटी में खेला जाना है और यहां की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. ऐसे में यहां पर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. तो वहीं टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी क्योंकि दूसरी पारी के दौरान ओस आने की संभावना है.
अगर इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेट रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए दिखाई देते हैं. दोनों टीमों ने 14-14 मुकाबले अपने नाम किए हैं और अब देखना होगा कि इस मुकाबले को जीतकर कौन-सी टीम आगे निकलती है.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी.
इंपैक्ट प्लेयर: संजू सैमसन
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती.
इंपैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा/अनुकुल रॉय.