menu-icon
India Daily

IPL 2025: क्विंटन डिकॉक की धुआंधार पारी, कोलकाता ने राजस्थान को धो डाला

कोलकाता के लिए ओपनिंग करने आए क्विंटन डिकॉक ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 61 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों के दम पर नाबाद 97 रन बनाए. केकेआर को सीजन की पहली जीत दिलाई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025
Courtesy: Social Media

बुधवार को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स 20 ओवरों में 151/9 रन ही बना पाई. जवाब में केकेआर ने 152 रन का टारगेट 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर चेज कर लिया. 

कोलकाता के लिए ओपनिंग करने आए क्विंटन डिकॉक ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 61 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों के दम पर नाबाद 97 रन बनाए.  केकेआर को सीजन की पहली जीत दिलाई.वही राजस्थान की ये लगातार दूसरी हार है. पहले मैच में सनराजर्स हैदराबाद से हार झेलनी पड़ी थी. 

नहीं चली राजस्थान की बल्लेबाजी

राजस्थान रॉयल्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. ओपन करने आए संजू सैमसन और जायसवाल ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई. लेकिन सैमसन चौथे ओवर में  वैभव अरोड़ा का शिकार बने. इसके बाद यशस्वी जायसवाल 29 रन पर आउट हो गए. राजस्थान के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और रन की गति में तेजी नहीं आ पाई. अंत में ध्रुव जुरेल ने किसी तरह 33 रन बनाए और राजस्थान की टीम 150 पार पहुंची.

डिकॉक ने खेली तूफानी पारी

टारगेट की पीछे करने उतरी केकेआर की टीम ने तेज शुरुआत की. मोईन अली रन आउट हो गए. मोईन अली और डिकॉक के बीच  41 रनों की पार्टनरशिप हुई. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आकर हाथ दिखाए, लेकिन वे फंस गए. रहाणे ने 15 गेंदों में 18 रन बनाए. इसके बाद डिकॉक ने रघुवंशी के साथ पारी को संभाली और टीम को जीत के नजदीक लेकर गए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी हुई. अंतिम के तीन ओवर में केकेआर को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे. डिकॉक ने जोफ्रा आर्चर के ओवर में एक चौका और दो छक्का लगाकर मैच खत्म कर दिया. 

Topics