menu-icon
India Daily

IPL 2025: जब एमएस धोनी के फैन बनकर सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे वैभव सूर्यवंशी, रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाने के बाद तस्वीर हुई वायरल

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी गुजरात के खिलाफ मुकाबले में शतक लगाकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस बीच उनकी साल 2017 की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जब वे एमएस धोनी के फैन बनकर पुणे को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे.

Vaibhav Suryavanshi
Courtesy: Social Media

IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में इतिहास रच दिया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में शतक जड़कर वह आईपीएल और टी20 क्रिकेट में सेंचुरी बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. इस शानदार प्रदर्शन के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने वैभव की एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह 6 साल की उम्र में एमएस धोनी की टीम को सपोर्ट करते नजर आ रहे थे. 

बता दें कि वैभव ने अपने एक शतक से दुनिया को हैरान कर दिया है. इस खिलाड़ी ने शतकीय पारी खेलकर कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है और अब उनकी एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

वैभव सूर्यवंशी ने लगाया रिकॉर्ड तोड़ शतक

राजस्थान रॉयल्स के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने अपने तीसरे ही आईपीएल मैच में कमाल कर दिखाया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ 14 साल 32 दिन की उम्र में उन्होंने 38 गेंदों में 101 रन की धुआंधार पारी खेली. उनकी 35 गेंदों में सेंचुरी भारत की सबसे तेज और आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी है, जो क्रिस गेल के 30 गेंदों के रिकॉर्ड से सिर्फ 5 गेंद पीछे है. इस पारी की बदौलत राजस्थान ने 210 रनों के लक्ष्य को 15.5 ओवर में 8 विकेट से हासिल कर लिया, जो आईपीएल में 200+ रनों का सबसे तेज रन चेज है.

6 साल पुरानी तस्वीर ने जीता दिल

वैभव की इस ऐतिहासिक पारी के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जो 2017 की है. उस समय वैभव सिर्फ 6 साल के थे और गोयनका की तत्कालीन फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट (अब बंद) को चीयर करने स्टेडियम पहुंचे थे. इस टीम की कप्तानी एमएस धोनी कर रहे थे, और वैभव उनके बड़े फैन थे. गोयनका ने सोशल मीडिया पर लिखा, "कल रात मैं वैभव की पारी देखकर दंग रह गया. आज सुबह मुझे उनकी 6 साल की उम्र की यह तस्वीर मिली. वैभव, तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और समर्थन."

Topics