menu-icon
India Daily

IPL 2025, RR vs GT: गुजरात से हिसाब बराबर करने उतरेगी राजस्थान, कैसी होगी प्लेइंग इलेवन

दोनों टीमों का सीजन में दूसरी बार सामना होगा. गुजरात ने पिछले मैच में राजस्थान को 58 रनों से हराया था. गुजरात की टीम अपने 8 मैच में 6 जीत चुकी है और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं राजस्थान की टीम 9 मैच में 7 हार चुकी है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025, RR vs GT
Courtesy: Social Media

रियान पराग की राजस्थान रॉयल्स सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच 47 में शुभमन गिल की गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी. टाइटन्स ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को काफी आसानी से हराया था. गेंदबाजी तो सभी सिलेंडरों पर चल रही है, लेकिन बल्लेबाजी अभी भी थोड़ी जांच के दायरे में है. 

दोनों टीमों का सीजन में दूसरी बार सामना होगा. गुजरात ने पिछले मैच में राजस्थान को 58 रनों से हराया था. गुजरात की टीम अपने 8 मैच में 6 जीत चुकी है और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं राजस्थान की टीम 9 मैच में 7 हार चुकी है. 

रॉयल्स के अनुसार, पिछले कुछ मैचों में उन्होंने खुद को नुकसान पहुंचाने के तरीके खोजे हैं. हालांकि, प्रतिभा और व्यक्तिगत प्रदर्शन तो है, लेकिन इस टीम के पिछले संस्करण की तरह एक्स-फैक्टर गायब है. गेंदबाजी में पिछले तीन सालों की तरह जोश की कमी है, और बल्लेबाजी में लगातार मैच जीतने के लिए पर्याप्त ताकत नहीं है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, शुबम दुबे,  संदीप शर्मा 

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा.