IPL 2025: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें बड़े मैचों का खिलाड़ी कहा जाता है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोहित ने 45 गेंदों में 76 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इस पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को नौ विकेट से हराया और रोहित को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला. रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के पूर्व बैटिंग कोच अभिषेक नायर का धन्यवाद किया है. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ खेली गई तूफानी पारी के बाद इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर नायर को थैंक्यू कहा.
अभिषेक नायर को कहा "थैंक यू ब्रदर"
मैच के बाद रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अभिषेक नायर को धन्यवाद कहा. स्टोरी में रोहित ने लिखा, "Thanks Bro!" बताया जा रहा है कि अभिषेक नायर पिछले कुछ समय से रोहित की बल्लेबाज़ी पर खास ध्यान दे रहे थे. दोनों को 17 अप्रैल को मुंबई क्रिकेट असोसिएशन (MCA) में एक साथ अभ्यास करते हुए भी देखा गया था.
Rohit Sharma thanked Abhishek Nayar for last night's knock against Chennai 🤍
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 21, 2025
- Ro, A lovely gesture. pic.twitter.com/G2ecrb4KOe
नायर की वापसी KKR में, BCCI ने किया था बाहर
अभिषेक नायर को कुछ दिन पहले ही BCCI ने भारतीय टीम के सहायक कोच पद से हटा दिया था. उनके साथ-साथ फिटनेस कोच सोहम देसाई और फील्डिंग कोच टी दिलीप को भी उनके पद से हटा दिया गया था. यह बदलाव भारतीय टीम के टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के चलते किया गया. भारत न सिर्फ न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप हुआ, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी 3-1 से हार गया.
KKR ने किया "वेलकम बैक होम"
BCCI से हटाए जाने के कुछ ही दिनों बाद अभिषेक नायर ने फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जुड़ाव बना लिया है. KKR ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए उनके लौटने की घोषणा करते हुए लिखा, "Welcome back home". नायर इससे पहले 2018 से 2024 तक KKR के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं. उस दौरान टीम ने 2024 में गौतम गंभीर की मेंटरशिप में तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी भी जीती थी.