menu-icon
India Daily

IPL 2025: चेन्नई के खिलाफ जीरो पर ऑउट होने के बाद नेट्स में कड़ी मेहनत करते नजर आए रोहित शर्मा, देखें VIDEO

IPL 2025: रोहित शर्मा पहले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए जीरो पर ऑउट हो गए थे. ऐसे में वे शनिवार को गुजरात के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले नेट्स में कड़ी मेहनत करते हुए नजर आए हैं.

auth-image
Edited By: Praveen
Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत दिलाने के बाद वे आईपीएल में खेल रहे हैं. हालांकि, चेन्नई के खिलाफ खेले गए पहले मैच में रोहित का बल्ला नहीं चला था. वे जीरो पर ऑउट हो गए थे. ऐसे में दूसरे मुकाबले से पहले रोहित तैयारी कर रहे हैं और वे नेट्स में बड़ा शॉट्स खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी लेकिन सीएसके के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला और वे 3 गेंदों पर जीरो रन बनाकर ऑउट हो गए. ऐसे में मुंबई को अपना अगला मैच गुजरात के खिलाफ खेलना है और इस मुकाबले से पहले रोहित पूरी तैयारी करते हुए दिखाई दिए और नेट्स में बड़ा शॉट्स खेलते हुए दिखाई दिए हैं. 

रोहित शर्मा ने शुरु की तैयारी

दरअसल, मुंबई इंडियंस ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित नेट्स में बड़े-बड़े शॉट्स खेल रहे हैं. बता दें कि पिछले कुछ सालों से रोहित शुरु से आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं और ऐसे में वे नेट्स में इसी तरह से शॉट खेलते हुए दिखाई दिए हैं.

चेन्नई की 4 विकेट से जीत

मुंबई को अपने पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए थे. इसके बाद इस लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 19.1 ओवरों में इसे हासिल कर लिया था और इसी के साथ मुंबई को एक बार फिर से अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.

मुंबई का गुजरात के खिलाफ मुकाबला

मुंबई को अपने पहले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब मुंबई भी वापसी करना चाहेगी और इस मुकाबले के लिए रोहित काफी अहम होने वाले हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. 

Topics