menu-icon
India Daily

'इनको लगता है मैं हार्दिक की कप्तानी में रन बनाऊंगा', रोहित शर्मा के खामोश बल्ले पर सोशल मीडिया पर फैंस ने लिए मजे

IPL 2025 Rohit Sharma: भारत और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चल रहा है. दिल्ल के खिलाफ हो रहे मुकाबले में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 Rohit Sharma flop again Social Media Users reaction see viral memes
Courtesy: Social Media

IPL 2025 Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश हैं. फैंस को लग रहा था कि दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में उनके बल्ले से रन निकलेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हिटमैन ने एक बार फिर से निराश किया. इस निराशा के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके जमकर मजे ले लिए.  दिल्ली ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. रोहित शर्मा और रिकल्टन ने पारी की शुरुआत की. दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन तभी विपराज निगम की गेंद ने रोहित को LBW आउट करके पवेलियन भेज दिया. 

रोहित शर्मा 12 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया. मुंबई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बना पाई. इस समय दिल्ली बल्लेबाजी कर रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस ने रोहित को लेकर तरह-तरह के मीम्स बनाकर उनके खूब मजे लिए. 

रोहित का नहीं चला बल्ला तो फैंस ने ले लिए मजे

रोहित शर्मा के जल्दी आउट होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. फैंस ने एक बार फिर उनके खराब प्रदर्शन पर चुटकी ली. एक वायरल मीम में लिखा गया, "इनको लगता है मैं हार्दिक की कप्तानी में रन बनाऊंगा."

यूजर्स ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी और रोहित के प्रदर्शन को जोड़ते हुए मजाकिया अंदाज में अपनी बात कही.

कई लोगों का कहना था कि रोहित अब पहले जैसे नहीं रहे, वहीं कुछ फैंस ने कहा कि वो जानबूझकर रन नहीं बना रहे हैं क्योंकि अब वो कप्तान नहीं हैं.

इन पोस्ट को यूजर्स तेजी के साथ शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे  हैं. 

जहां एक ओर रोहित जल्दी आउट हो गए, वहीं रयान रिकेलटन ने 41 रन की पारी खेली. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 60 रन की अहम साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. तिलक वर्मा ने 59 रन बनाए और नमन धी़र के साथ मिलकर टीम का स्कोर 205 तक पहुंचाया.