IPL 2025: धोनी की 7 नंबर वाली पीली जर्सी पर हिटमैन ने कर दिया साइन, थैक्स रोहित वाला Video देखा क्या?

IPL 2025 Rohit Sharma autograph on CSK jersey: मुंबई इंडियंस के पहले मैच की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. दरअसल, स्लो ओवर रेट के चलते आईपीएल 2024 के MI के आखिरी मैच में हार्दिक पांड्या के ऊपर एक मैच का प्रतिबंध लगा था.

Imran Khan claims
@mipaltan

IPL 2025 Rohit Sharma autograph on CSK jersey: आईपीएल 2025 का आगाज कुछ ही घंटों में होने वाला है. सभी टीमें पूरी तरह तैयार हैं. टीमें मैदान पर प्रैक्टिस करके पसीना बहा रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में हिटमैन रोहित शर्मा एक छोटे फैन को ऑटोग्राफ दे रहे थे. दरअसल, छोटे फैन ने चेन्नई की पीली जर्सी पहन रखी थी. वो भी धोनी के नंबर 7 वाली.  वीडियो में रोहित का एक खास अंदाज दिखा, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पहले मुकाबले से पहले MA चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. इस सत्र में टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी हिस्सा लिया, हालांकि उन्हें धीमे ओवर-रेट के कारण इस मैच से निलंबित कर दिया गया था. बावजूद इसके, हार्दिक ने अभ्यास सत्र में पसीना बहाया. वहीं, रोहित शर्मा भी मैदान पर नजर आए और फैंस के साथ कुछ समय बिताया.

रोहित शर्मा ने पीली जर्सी में फैन को दिया ऑटोग्राफ

रोहित शर्मा ने अभ्यास सत्र के बाद फैंस से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं. इस दौरान, उन्होंने एक छोटे बच्चे की चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पर भी साइन किया, जिससे अन्य फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया और फैंस ने रोहित के इस कूल अंदाज की सराहना की. इसके बाद रोहित ने कई फैन की डायरी और कागज पर भी ऑटोग्राफ दिया. एक लड़की ने ऑटोग्राफ पाने के बाद उन्हें थैंक्स रोहित कहा. 

मुंबई इंडियंस के लिए 2024 सीजन काफी चुनौतीपूर्ण रहा. टीम ने 14 मैचों में से केवल चार मैच ही जीते और वे अंक तालिका में सबसे नीचे रहे. अब इस बार टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. 

हार्दिक पंड्या ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की है, और उन्होंने भारत के लिए T20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उनका धमाकेदार अंदाज देखा गया. 

India Daily