IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को लेकर पिछले कुछ सीजन से ऐसी बातें चल रही हैं कि उनका आखिरी टूर्नामेंट होने वाला है. हालांकि, धोनी कब संन्यास लेंगे, इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. इसी कड़ी में अब धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि वे आईपीएल के अगले 4 सीजन में खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
धोनी आईपीएल 2025 से पहले नेट्स में पसीना बहाते हुए नजर आए हैं. बता दें कि उन्होंने साल 2024 के सीजन से पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ी थी और ऋतुराज गायकवाड़ को अपना नया कप्तान बनाया था. हालांकि, टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. ऐसे में इस सीजन धोनी अब अपने बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन कर टीम को प्लेऑफ में पहुंचाना चाहेंगे. लेकिन इससे पहले उनको लेकर सीएसके के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने बड़ा खुलासा किया है.
हाल ही में जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए उथप्पा ने कहा " अगर आपके अंदर आगे बढ़ने और कुछ करने का जुनून है, तो मुझे नहीं लगता है कि कोई भी चीज आपको रोक सकती है. अगर धोनी आईपीएल 2025 के समाप्त होने के बाद संन्यास ले लेते हैं, तो इससे मुझे कोई हैरानी नहीं होने वाली है. हालांकि, अगर वे अगले 4 सीजन तक खेलते हैं, तो इसको लेकर भी किसी को और मुझे भी हैरानी नहीं होगी."
धोनी आईपीएल के 18वें सीजन से पहले तैयारी करते हुए दिखाई दिए. वे नेट्स में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और बड़े-बड़े शॉट्स खेल रहे हैं. इसी कड़ी में उन्हें मथीशा पथिराना के खिलाफ नेट्स में अभ्यास करते हुए देखा गया. इस दौरान माही ने उनके खिलाफ कुछ बड़े शॉट्स भी खेले और इसका वीडियो भी सामने आया था. ऐसे में वे नए सीजन से पहले पूरी तैयारी कर रहे हैं.