IPL 2025: रियान पराग ने एक हाथ से लपका धांसू कैच, शुभम दुबे रह गए हक्का बक्का-Video
रियान ने एक हाथ से डाइव लगाकर कैच पकड़ा. इस कैच को हम आईपीएल का बेस्ट कैच कह सकते हैं. एक समय लग रहा था शिवम अपने दम पर मैच का रुख बदल देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पराग ने उन्हें अपने शानदार कैच से चलता किया.
Social Media
रियान पराग ने शानदार कैच पकड़ा है.चेन्नई की पारी के 10वें ओवर में शिवम दुबे आउट हुए और इसका कारण राजस्थान के कप्तान रियान पराग बने. उन्होंने दौड़कर कमाल का कैच पकड़ा. शिवम दुबे 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वनिंदु हसरंगा ने रियान पराग के हाथों कैच कराया.
रियान ने एक हाथ से डाइव लगाकर कैच पकड़ा. इस कैच को हम आईपीएल का बेस्ट कैच कह सकते हैं. एक समय लग रहा था शिवम अपने दम पर मैच का रुख बदल देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पराग ने उन्हें अपने शानदार कैच से चलता किया.दुबे ने पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाया, मगर अगली गेंद पर कवर की दिशा में चार रन बटौरने के चक्कर में वह रियान पराग के हाथों कैच आउट हो गए.