menu-icon
India Daily

IPL 2025: रियान पराग ने एक हाथ से लपका धांसू कैच, शुभम दुबे रह गए हक्का बक्का-Video

रियान ने एक हाथ से डाइव लगाकर कैच पकड़ा. इस कैच को हम आईपीएल का बेस्ट कैच कह सकते हैं. एक समय लग रहा था शिवम अपने दम पर मैच का रुख बदल देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पराग ने उन्हें अपने शानदार कैच से चलता किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025
Courtesy: Social Media

रियान पराग ने शानदार कैच पकड़ा है.चेन्नई की पारी के 10वें ओवर में  शिवम दुबे आउट हुए और इसका कारण राजस्थान के कप्तान रियान पराग बने. उन्होंने दौड़कर कमाल का कैच पकड़ा. शिवम दुबे 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वनिंदु हसरंगा ने रियान पराग के हाथों कैच कराया. 

रियान ने एक हाथ से डाइव लगाकर कैच पकड़ा. इस कैच को हम आईपीएल का बेस्ट कैच कह सकते हैं. एक समय लग रहा था शिवम अपने दम पर मैच का रुख बदल देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पराग ने उन्हें अपने शानदार कैच से चलता किया.दुबे ने पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाया, मगर अगली गेंद पर कवर की दिशा में चार रन बटौरने के चक्कर में वह रियान पराग के हाथों कैच आउट हो गए. 

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने आखिरकार अपनी पहली जीत दर्ज कर ली. गुवाहाटी के होम ग्राउंड पर रियान पराग की कप्तानी में टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से मात दी. यह मैच आखिरी ओवर तक खिंचा, जहां राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन कर लगातार दो हार के बाद जीत का स्वाद चखा. दूसरी ओर, चेन्नई को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें हराया था. 

नीतीश राणा और हसरंगा की जोड़ी ने बिछाई जीत की नींव

राजस्थान की इस जीत में नीतीश राणा और वानिंदु हसरंगा का योगदान अहम रहा. नीतीश ने बल्ले से धमाल मचाया, तो हसरंगा ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया. नीतीश ने आक्रामक अंदाज में रन बटोरे और टीम को मजबूत शुरुआत दी. वहीं, हसरंगा ने चेन्नई के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाकर दबाव बनाए रखा. इन दोनों के शानदार प्रदर्शन ने राजस्थान को मुकाबले में आगे रखा और जीत की राह आसान की.

संदीप शर्मा ने धोनी को रोका

मैच का सबसे रोमांचक पल आखिरी ओवर में आया, जब संदीप शर्मा ने चेन्नई के दिग्गज एमएस धोनी को रोककर जीत पक्की कर दी. धोनी मैदान पर थे और चेन्नई के फैंस को उम्मीद थी कि वे टीम को जीत दिलाएंगे. लेकिन संदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए धोनी को काबू में रखा और चेन्नई से जीत का मौका छीन लिया. 

Topics