IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को मिला नया कप्तान, संजू सैमसन की जगह कोच द्रविड़ ने इस खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी
IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा, जब संजू सैमसन चोट की वजह से बाहर हो गए. अब संजू की जगह युवा ऑलराउंडर रियान पराग को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. वे सैमसन की जगह टीम की कप्तानी करने वाले हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा, जब संजू सैमसन चोट की वजह से बाहर हो गए. अब संजू की जगह युवा ऑलराउंडर रियान पराग को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. वे सैमसन की जगह टीम की कप्तानी करने वाले हैं. राजस्थान के लिए पराग ने पिछले सीजन शानदार खेल दिखाया था और इसी वजह से उन्हें इस बार कप्तान बनाया गया है.
राजस्थान के लिए संजू का बाहर होना बड़ा झटका है क्योंकि एक कप्तान ही नहीं बल्कि एक बल्लेबाज के तौर पर भी काफी अहम थे. हालांकि, अब राजस्थान को संजू की सेवाएं पहले तीन मैचों में नहींं मिलने वाली हैं. उनके स्थान पर रियान पराग टीम की अगुवाई करते हुए नजर आने वाले हैं. सैमसन पहले तीन मैचों से बाहर हो गए हैं.
रियान पराग होंगे राजस्थान के नए कप्तान
समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि सैमसन की अनुपस्थिति में पराग टीम को लीड करते हुए दिखाई देंगे. रियान को इससे पहले आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव नहीं है और वे पहली बार आरआर की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं. संजू पहले तीन मैचों से चोट की वजह से बाहर हैं और कोच राहुल द्रविड़ ने टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर रियान पराग को कप्तान बनाने का फैसला किया है.
संजू सैमसन चल रहे हैं चोटिल
संजू को भारत के लिए खेलते हुए एक मैच के दौरान चोट का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उनके आईपीएल से पहले ठीक होने की उम्मीद थी लेकिन वे अब तक फिट नहीं हो सके हैं और इसी वजह से सैमसन आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों में सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. यानी वे फील्डिंग नहीं करेंगे और इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते हुए दिखाई देंगे.
Also Read
- Champions Trophy: BCCI ने टीम इंडिया पर कर दी पैसों की बारिश, चैंपियंस ट्रॉफी का बादशाह बनने पर दे दिया तगड़ा इनाम
- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, कप्तान संजू सैमसन चोट की वजह से हुए बाहर!
- IPL 2025: RCB को जवाब देने को तैयार मोहम्मद सिराज! प्रैक्टिस मैच में बल्लेबाजों की उड़ाई गिल्लियां, देखें VIDEO