menu-icon
India Daily

IPL 2025: कौन होगा लखनऊ का अगला कप्तान? इस खिलाड़ी के नाम पर लगी मुहर

IPL 2025: ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक पंत को तखनऊ ने अपना कप्तान बना लिया है और वे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. बता दें कि जब तखनऊ ने पंत को अपनी टीम के साथ जोड़ा था, उसी समय ये साफ हो गया था कि ऋषभ सुपर जाएंट्स की कप्तानी करने वाले हैं.

Rishabh Pant Nicholas Pooran
Courtesy: X

IPL 2025: आईपाएल 2025 के लिए नीलामी का कार्य पहले ही पूरा हो चुका था. इस बार कुछ बड़े खिलाड़ी भी नीलामी का हिस्सा थे और इसी कड़ी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है. पंत को नीलामी में तखनऊ सुपर जाएंट्स ने 27 करोड़ रूपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था और अब वे नई फ्रैंचाइजी के साथ जुड़ चुके हैं.

पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं और अब लखनऊ ने उन्हें अपना कप्तान नियुक्त किया है. बता दें कि इस टीम की कप्तानी अब तक विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में थी और उनकी अगुवाई में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि, आईपीएल 2024 के दौरान राहुल और टीम के मलिक संजीव गोयनका के बीच कुछ कहासुनी हुई थी, जिसकी वजह से संबंध खराब हो गए थे.

ऋषभ पंत बने कप्तान

ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक पंत को तखनऊ ने अपना कप्तान बना लिया है और वे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. बता दें कि जब तखनऊ ने पंत को अपनी टीम के साथ जोड़ा था, उसी समय ये साफ हो गया था कि ऋषभ सुपर जाएंट्स की कप्तानी करने वाले हैं. अब फ्रेंचाइजी की तरफ से भी इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि वही टीम के कप्तान होने वाले हैं.

पंत ने इससे पहले दिल्ली की 2021 से लेकर 2024 तक कप्तानी की है. हालांकि, वे इस दौरान वे एक बार भी टीम को फाइनल तक नहीं पहुंचा सके थे. ऐसे में दिल्ली की टीम उन्हें कप्तानी के पद से हटाना चहती थी और किसी दूसरे खिलाड़ी को अपना नया कप्तान नियुक्त करना चाहती थी और इसी वजह से पंत ने नीलामी में जाने का फैसला किया और लखनऊ ने उन्हें 27 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया.

लखनऊ को पंत से होगी उम्मीद

दरअसल, तखनऊ ने 2022 और 2023 में फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन वे टाइटल एक बार भी अपने नाम नही कर सके थे. ऐसे में अब पंत से लखनऊ को उम्मीद होगी कि वे बल्ले के साथ टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. इसके अलावा शानदार कप्तानी करते हुए टीम को पहला टाइटल दिलाने में सहयोग करें.